0 ओवर ब्रिज न होने की वजह से लोगों को हो रही दिक्कत, आए दिन हो रही हैं दुर्घटनाएं
विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।
पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद अनुप्रिया पटेल ने मंगलवार को अपने मीरजापुर संसदीय क्षेत्र की समस्याओं को पुरजोर ढंग से संसद में उठाया। श्रीमती पटेल ने उत्तर पूर्व रेलवे के अंतर्गत वाराणसी-प्रयागराज रेलवे लाइन पर स्थित कटका रेलवे स्टेशन के पास रेलवे लाइन पर ओवर ब्रिज के निर्माण की मांग की।
श्रीमती पटेल ने कहा कि वाराणसी-प्रयागराज रेलवे लाइन पर स्थित कटका रेलवे स्टेशन से 500 मीटर की दूरी पर स्थित रेलवे लाइन पर रेलवे ओवर ब्रिज या रेल अंडर ब्रिज न होने के कारण आए दिन वहां पर लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोग अपनी रोजमर्रा की जरूरतों के लिए साइकिल से या मोटर साइकिल अथवा पैदल पार करते हैं। उन्होंने कहा कि लोग इस रेल लाइन को पार करके बाजार अथवा अस्पताल जाते हैं। बच्चे पढ़ने जाते हैं। लोग पूजा करने जाते हैं। द्वारकापुर घाट पर शवों का अंतिम संस्कार करने के लिए इस रास्ते का उपयोग करते हैं, लेकिन यहां पर आरओबी या अंडर ब्रिज न होने की वजह से लोगों को खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। रेलवे लाइन पर बढ़ती दुर्घटनाओं से नाराज स्थानीय लोग अनशन पर बैठे हैं। श्रीमती पटेल ने लोकसभा अध्यक्ष के जरिए केंद्र सरकार से मांग की कि रेलवे लाइन पर जल्द से जल्द आरओबी अथवा अंडर ब्रिज का निर्माण किया जाए।