0 श्रीमती पटेल ने कहा-नाम परिवर्तित न होने की वजह से यात्रियों में भ्रम की स्थिति उत्पन्न होती रहती है
विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।
पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद अनुप्रिया पटेल मीरजापुर जनपद की समस्याओं को संसद में लगातार उठा रही हैं। श्रीमती पटेल ने शुक्रवार को ‘अहरौरा रोड रेलवे स्टेशन’ का नाम बदल कर ‘नारायणपुर बाजार रेलवे स्टेशन’ करने के मामले को संसद में प्रमुखता से उठाया।
श्रीमती पटेल ने शून्यकाल के दौरान मीरजापुर जनपद के लोगों की मांगों को संसद में रखते हुए कहा कि फिलहाल मीरजापुर के नारायणपुर बाजार में “अहरौरा रोड रेलवे स्टेशन” स्थित है। किन्तु इस स्टेशन का नामकरण स्थानीय नारायणपुर बाजार के नाम पर नहीं होकर अहरौरा रोड के नाम पर है, जो इस स्टेशन से लगभग 20 किमी दूर दक्षिण दिशा में स्थित है। ऐसी दशा में यात्रियों के बीच सदैव भ्रम की स्थिति उत्पन्न होती रहती है।
इस रेलवे स्टेशन का नाम परिवर्तित करने हेतु प्रस्ताव उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गृह मंत्रालय भारत सरकार को 25 नवंबर 2019 को भेजा जा चुका है, किन्तु इसका अनुमोदन अभी तक लम्बित है। आपके माध्यम से मेरा माननीय गृहमंत्री जी से आग्रह है कि इसे तत्काल अनुमोदित करें, ताकि अहरौरा स्टेशन का नाम परिवर्तित होकर “नारायणपुर बाजार रेलवे स्टेशन” हो सके और यात्रियों की समस्या का समाधान हो।