विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।
मीरजापुर। राम नवमी पर्व पर दो अप्रैल को आयोजित नगर में निकलने वाली भव्य श्रीराम जन्मोत्सव शोभायात्रा जिसमें जिसमें लाखों लोग सम्मिलित होते हैं । देश में राष्ट्रीय आपदा कोरोना के प्रकोप को देखते हुए और समाज की खुशहाली के लिए स्थगित की जाती है।
यह जानकारी समिति के संस्थापक मनोज श्रीवास्तव ने दी। उन्होनें कहा कि श्रीराम नवमी यात्रा मार्ग के साथ ही जनमानस अपने घर और दरवाजें की दहलीज पर ओम अंकित भगवा ध्वज फहरा कर श्रीराम जन्मोत्सव मनायें ।
उन्होनें बताया कि देश की खुशहाली और समाज की सुरक्षा के लिए यह निर्णय लिया गया है।
श्री श्रीवास्तव ने कहा कि कोरोना से बचने के लिए भीड़ से दूर रहना आवश्यक है। उन्होनें सावधानी के साथ रहने और विभिन्न प्रदेश से आये लोगों से दूर रहने को कहा। उन्होनें संकट की इस घडी़ में समस्त श्रीराम भक्तों से केन्द्र और प्रदेश सरकार के निर्देश के अनुसार कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करने का आह्वान किया।