विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।
नोवेल कोरोना वायरस ” कैविड – 19″ के बढ़ते संक्रमण के दृष्टिगत पूरे भारत में किये गये 21 दिवसीय लॉकडाउन के दृष्टिगत निराश्रित, गरीब, असहाय एवं निर्बल वर्गों के लोगों को भूखा न रहना पड़े इसके लिए जनपद में चलाये जा रहे पुलिस पब्लिक अन्नपूर्णा बैंक के माध्यम से जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में खाद्य सामाग्री, भोजन व लंच पैकेट, दवा, फल, सब्जी एवं दैनिक उपयोगी वस्तुएं इत्यादि का वितरण किया जा रहा है।
पुलिस पब्लिक अन्नपूर्णा बैंक व थाना विन्ध्याचल क्षेत्र के व्यापारी मोहन स्वामी (लोहिया तालाब) की सहभागिता से बुधवार को जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा थाना विन्ध्याचल क्षेत्रान्तर्गत मोतिया तालाब अष्टभुजा में काशीराम आवास के गरीब, असहाय एवं निर्बल 60 परिवारो को राशन का वितरण किया गया तथा उनके समक्ष आ रही परेशानियों को दूर करने हेतु दिशा-निर्देश दिए गए एवं उन्हे संक्रमण के प्रति जागरूक किया गया ।