0 ’’कोरोना-19 आपदा राहत कोश मीरजापुर’’ के नाम से इंडियन बैंक जंगीरोड में खुला खाता
विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।
जिलाधिकारी श्री सुषील कुमार पटेल ने कोविड-19 महामारी से निपटने के लिये एवं कोरोना वायरस संक्रमित लोगों, श्रमिकों, किसानों, वृद्धो व जरूरतमंद लोगों के मदद के लिये जनपद के सभी स्वैच्छिक संगठनों, प्रबुद्ध नागरिकों, अधिकारियों/कर्मचारियों, व्यापरियों सहित सभी अपीले करते हुये कहा है इस महामारी के चुनौतियों से निपटने के लिये लोग आगे आयें। इसके लिये जिलाधिकारी ने डंगीनगंज स्थित इंडियन बैंक(पूर्व का नाम इलाहाबाद बैंक) ’’ कोविड 19 आपदा राहत कोश मीरजापुर के नाम खाता खोलवाया है, उन्होंने कहा कि जो भी लोग इस आपदा की घडी में स्वैच्छा से अपना सहयोग प्रदान करना चाहते हैं तो वे निम्न खाता संख्या में अपना सहयोग कर सकते हैं। उन्होंने ,खाता संख्या की जानकारी देते हुये बताया कि –
खाता का नाम- COVID 19 AAPDA RAHAT KOSH MIRZPUR
एकाउंट नम्बर- 50517916059
आईएफएससी कोड- ALLA0213205
बैंक का नाम- Allahabad Bank, Now Indian Bank
ब्रांच- jangi Road Mirzapur
जिलााकारी ने कहा कि उपरोक्त खाता में जमा सभी धनराषि को मुख्यमंत्री पीडित सहायता कोश
Account Name: Chief Minister`s distress Relief Fund
BankB: Central Of India
C.B.I.cantt Road Luknow
ACC No. : 1378820696
IFSC Code: CBINO281571
में इकट्ठा करके भेजा जायेगा। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि दानदाता उपरोक्त किन्ही एक खाता में अपना सहयोग भेज सकते हैं। उन्होंने कहा कि जो भी लोग अपना सहयोग राषि जमा करें उसके साथ कवरिंग लेटर बनाकर मकउउपत्रेचनत/हउंपसण्बवउ पत्र का प्रति अवष्य भेज दे। कोविड 19 में सहयोग के मानीटरिंग के लिये जिलाधिकारी द्वारा सुरेन्द्र सिंह िउप्टी कलेक्टर,कलक्ट््रेट को नोडल अधिकारी बनाया गया है।ं