मिर्जापुर लाक डाउन

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा धर्मगुरूओं के साथ की गयी गोष्ठी

विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।

आज दिनांक 03.04.2020 को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा वैश्विक माहामारी नोवेल कोरोना वायरस COVID – 19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पूरे भारत में किये गये 21 दिवसीय लॉकडाउन दृष्टिगत संक्रमण से बचाव व जागरुकता हेतु सभी सम्प्रदाय के धर्मगुरूओं के साथ गोष्ठी की गयी।
उक्त गोष्ठी मे सभी धर्मगुरुओ से कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के किये गये लॉक डाउन का शत प्रतिशत अनुपालन करने, शासन द्वारा जारी किये गाइड लाइन को पालन करने और सोशल डिस्टेसिंग रखने की अपील की गयी साथ ही उनसे ये भी बताया गया की कोई व्यक्ति अन्य,जनपद,राज्य,देश से आया हो तो तत्काल स्थानीय थाने या कोरोना कंट्रोल रुम के नंबर पर संपर्क कर सूचना दे जिससे उसका मेडिकल परीक्षण कराया जा सके,किसी भी दशा में मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारे, चर्च में समुह मे लोग इकट्ठा न होने पाये। अगर किसी मे कोरोना से संबंधित कोई लक्षण दिखाई दे तो उसका मेडिकल परीक्षण जरुर कराये। एवं सभी से अपील की गयी की वे लोग घरो मे रहे किसी भी सहायता के लिए 112,108,102 नंबर पर काल करे। उक्त गोष्ठी मे एडीएम मीरजापुर, पुलिस अधीक्षक नगर, पंकज द्विवेदी अध्यक्ष पंडा समाज,आलोक चन्द अधिवक्ता, अभय पाठक छात्र संघ अध्यक्ष,निसार अहमद इमाम ईदगाह,मौलाना नौशाद आलम, नेमत था गुड्डू,रामचन्द्र शुक्ला अध्यक्ष विश्व हिन्दु परिषद, ग्रेगरी डिसूजा पादरी सेन्ट मैरी,सत्य प्रकाश गुप्ता सचिव डीबीए मीरजापुर इत्यादि मौजूद रहे।
इसी क्रम जनपद के समस्त थाना/ चौकीयों पर थाना प्रभारी, चौकी प्रभारियों द्वारा सभी सम्प्रदाय के धर्मगुरूओं के साथ गोष्ठी की गयी और कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के किये गये लॉक डाउन का शत प्रतिशत अनुपालन करने,शासन द्वारा जारी किये गाइड लाइन को पालन करने और सोशल डिस्टेसिंग रखने की अपील की गयी।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!