मिर्जापुर लाक डाउन

मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर लगाई गुहार के बाद पहुचे एसडीएम, बरातियों को मुहैया कराया खाद्यान

विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।
मड़िहान थाना क्षेत्र के पटेहरा चौकी के पीछे बारात लेकर पहुचे बराती लाक डाउन के चलते वापस नही लौट सके जिससे उनके सामने भोजन का संकट मडराने लगा बुद्धवार की शाम एक व्यक्ति ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर घर वापस भेजने की गुहार लगाई लखनऊ से जिले के आलाधिकारियों में हड़कंप मच गया गुरुवार की सुबह एसडीएम मड़िहान दल बल के साथ ममौक़े पर पहुच कर खाने का सामान मुहैया कराया।

पटेहरा चौकी निवासी मुस्तफा के दो पुत्रियों की 23 मार्च को शादी थी शादी में सरीक होने के लिए नात रिस्तेदार दूर दूर से आये थे सभी बिहार प्रान्त के दरभंगा वेगु सराय और समस्तीपुर के निवासी है। भोजन की दिक्कत होने पर बुधवार की शाम एक युवक ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर सहायता मांगते हुए अपने राज्य में भेजने की गुहार लगाई शिकायती पोर्टल पर बैठे अधिकारी ने सलाह देते हुए कहा कि लाक डाउन का हवाला देते हुए उन्हें यहीं पर रुकने को कहा जानकारी मिलते ही एसडीएम बिमल कुमार दुबे पुलिस बल के साथ पटेहरा पहुंचकर बारात मालिक से बयान लिया और कहा कि लाक डाउन तक हर हाल में उन्हें यहां रहना होगा और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने पर उनके विरुद्ध कार्यवाई भी की जाएगी खाने की व्यवस्था करते हुए 2 कुंटल खाद्य सामग्री आटा ,चावल ,दाल उपलब्ध कराया गया मौके पर मौजूद खंड विकास अधिकारी दिनेश कुमार मिश्र ,इंस्पेक्टर राजीव सिंह व चौकी प्रभारी नवनीत चौरसिया को देख रेख में लगाया गया।

 

पीएचसी पटेहरा के निरीक्षण में गायब मील चिकित्सक तीन के खिलाफ कार्यवाई, जिलाधिकारी को भेजा रिपोर्ट
पटेहरा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का एसडीएम विमल कुमार दुबे ने औचक निरीक्षण किया आकस्मिक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर सुविधाएं नदारद पाई गई जहा एक तरफ लोगो को सिनेटाइजर,व मास्क का प्रयोग करने की हिदायत दी जा रही ही है।वही स्वास्थ्य केंद्र पर न तो सिनेटाइजर रहा न तो फिनायल रहा और बताया गया कि कई दिन से फिनायल नहीं है जिससे फर्श भी साफ नहीं हो पा रहा हैं। एक भी चिकित्सक मौजूद नही रहे कर्मचारियों ने बताया मीटिंग में गए हैं दूसरे डॉक्टर फिल्ड में गए हैं वहां इलाज करने वाला भी कोई नहीं था जिस पर एसडीएम ने तेवर दिखाते हुए कड़ी फटकार लगाई यही हाल गोपलपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर रहा यहा तैनात चिकित्सक भानू प्रताप , वार्डबाय ओमप्रकाश सिंह , समेत सभी कर्मचारी अनुपस्थित रहे एसडीएम ने सभी के खिलाफ कार्यवाई के लिए जिलाधिकारी को पत्र लिखा गया।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!