सुशील कुमार, जमालपुर।
जमालपुर क्षेत्र में कोरोना पाजिटिव मिलने से हडकम मचा हुआ है, लेकिन अपने अपने गाव को सुरक्षित रखने के लिए इन गांवों के यूवा आगे आ रहे है। युवाओं ने अपने गांव को अपने स्तर से लाक डाउन किया है और पूरी तरह से सड़क पर लोगों के निकलने पर पाबंदी लगा रहे हैं।
इस विकास खंड के ग्राम सभा भाईपुर कलां में युवाओं ने सभी रास्ते को बंद कर दिया है। कोई भी व्यक्ति अब गांव में प्रवेश नहीं कर सकता है। गांव के हर बॉर्डर के रास्ते को बास- बल्लियों से रोका गया है। गांव के युवाओं ने लॉक डॉउन एवं सोशल डिस्टेंसइंग का पूरा पालन करते हुए समय सारिणी बना के हर 2 घंटे का ड्यूटी लगा लिए है, जिससे लोगों पर निगरानी किया जा सकें। साथ ही एक रजिस्टर बनाया गया है जिसमें सबका विवरण भी लिखा जा रहा है अगर कोई गावं का व्यक्ति भी बाहर जा रहा है तो गांव में प्रवेश करते समय उनके हाथों को सैनिटेज युवाओं के द्वारा कराया जा रहा है। इस मौके पर आलोक कुमार श्रीवास्तव, गौरव सिंह, हर्ष नारायण सिंह ,विजय सिंह ,चंदन सिंह ,अतुल सिंह ,स्वतन्त्र कुमार दुबे,शुभम राय,मिंटू, मोहित ,रोहित ,विकाश भारद्वाज , आतिश सिंह , शिवम् सिंह सहित अन्य युवा उपस्थित थे।