मिर्जापुर

27 परिवार के 202 लोगों का थर्मल सक्रीनिंग, 14 दिनो तक सेल्फ आइसोलेशन मे रहने का निर्देश

विमलेश अग्रहरि (8299113438), मिर्जापुर।

सीएमओ डॉ ओपी तिवारी द्वारा अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ० आर एस राम के नेतृत्व मे दो टीम गठित कर जमालपुर के कुल 27 परिवार के 202 लोगों का थर्मल सक्रीनिंग और स्वास्थ्य जांच किया गया और 14 दिनो तक सेल्फ आइसोलेशन मे रहने का निर्देश दिया गया।

शनिवार को क्षेत्र के लठियां सहिजनी गांव मे कोरोना पाजटिव व्यक्ति को मिलने से प्रशासन चौकन्ना हो गया है । रविवार को जिला प्रशासन के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग कि दो टीमे लठियां सहिजनी गांव मे तथा उसके आसपास के आधा दर्जन गांवो मे पाजटीव व्यक्ति के सम्पर्क मे आये व्यक्तियों कि थर्मल स्क्रीनिंग की गयी। शनिवार से ही लठियां सहिजनी गांव मे तथा उसके आसपास गांवो मे दहशत से सन्नाटा छाया पसरा हुआ है।

स्वास्थ्य विभाग के एक टीम का नेतृत्व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के अधिक्षक डा• राजन सिंह तथा दुसरी टीम कि अगुवाई डा•एम रहमान कर रहे थे। दोनो टीमो ने लठिया सहिजनी, चौकियां,रामपुर,शेरवाँ भुईली, लोहराजपुर, सहित आधा दर्जन गांवो के लगभग दो सौ लोगो का थर्मल स्क्रीनिंग कर जाँच की गयी।
परीक्षण के बाद सभी लोगो को चौदह दिन के आईसोलेशन मे रहने की सलाह दी गयी।

डा• राजन सिंह ने बताया कि परीक्षण से गुजरे सभी लोगो कि स्थिति सामान्य है। फिर भी सभी को चौदह दिन के लिये आईसोलेशन मे रहने कि परामर्श दी गयी है।
लठियां सहिजनी गांव मे कोरोना पाजटीव पाये जाने से लठियां सहित आस पास के गांवो मे दहसत व्याप्त है।गांवो मे सन्नाटा पसरा हुआ है। परीक्षण के दौरान सुरक्षा के लिये क्षेत्राधिकारी चुनार सुशील यादव चौकी प्रभारी पंकज राय सहित दर्जनों पुलिसकर्मी तैनात रहे।
इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग के टीम मे भरत यादव गीता देवी उर्मिला देवी आशा देवी सहित कई स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!