विन्ध्याचल मण्डल: मिर्जापुर, सोनभद्र, भदोही

सोशल डिस्टेंसिंग के साथ आयुक्त ने अधिकारियों के साथ की बैठक: बोली- कोरोना अपादा के दौरान कोई अधिकारी नहीं छोडेगा मण्डल मुख्यालय

० कोरोना के दृश्टिगत दिये गये निर्देषों का विभागीय अधिकारी करें पालन
० बिना अनुमति के मुख्यालय छोडने पर अपर निदेषक स्वास्थ्य से स्पश्टीकरण
० कोई भी न रहे भूखा समय से उपलब्ध कराये सरकारी दुकानों से राषन
विमलेश अग्रहरि (8299113438), मिर्जापुर।
आयुक्त विन्ध्याचल मण्डल प्रीति शुक्ला ने आज अपने कार्यालय के सभागार में मण्डल के अधिकारियों के साथ बैठक कर कोरोना जैसी महामारी से निपटने के लिये आवष्यक दिषा निर्देष दिये। इस दौरान मण्डजायुक्त के द्वारा बैठक में सोषन डिस्टैस्सिंग का पूरा ध्यान रखा गया तथ्ि अधिकारी की कुर्सियों लगभग एम मीटर से अधिक की दूरी पर लगाया गया था। उन्होंने सभी अधिकारियों को निदेर्षित करते हुये कहा कि कोई भी अधिकारी इस आपदा की घडी में मण्डल व जिला मुख्यालय नहीं छोडेगा,उन्होंने कहा कि इस महामारी से निपटने के लिये सभी विभागों दिषा निर्देष जारी किये गये हैं।ं वे अपने अपनी सुरक्षा करते हुये अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें। बैठक में बिना किसी सूचना के मण्डल मुख्यालय से बाहर रहने व बैठक में अनुपस्थित पाये जाने पर अपर निदेषक स्वास्थ्य डा0 आर0के0 ष्ुक्ला से स्पश्टीकरण की मांग के निर्देष अपर आयुक्त को दिया गया। आयुक्त ने आर0एफ0सी0 से कहा कि अन्त्योदय व पात्रगृहस्थी कार्ड धारकों को नियमित रूप् से दिये जाने वाने राषन व अतिरिक्त 05 किलोग्राम तीन माह तक फ्री राषन निर्धारित समय से वितरण करा दिया जाये ताकि कोई भूखा न रहने पाये। इस अवसर आर0फएफ0सी ने बताया कि माह अर्पेल में पूर्व की भांति नियमित वितरण की जाने वाली राषन का वितरण 12 अप्रैल, 2020 तक किया जा  जाना है जिसका वितरण किया जा रहा है इसके अलावा 15 अप्रैल से 26 अप्रैल तक अन्त्योदय एवं पात्रगृहस्थी कार्डधारकों को 05 किलोग्राम प्रति यूनिट की दर वितरण किय जायेगा तथा इसके अलावा माह मई व जून का राषन रेगंलर वितरण व अतिरिक्त निषुल्क राषन एक साथ वितरण किया जायेगा। कहा कि आवष्यक वस्तुओं के मूल्य को भी निर्धारित कर लोगों को अवगत करायें ताकि सही दर पर लोक आवष्यक वस्तुयें खरीद सके।  आयुक्त ने उप निदेषक पंचायती राज विभाग से कहा कि प्रत्येक ग्रामसभाओं के ग्राम प्रचायत भवनों तथा ग्राम पंचायतों के गलियों मोहल्ला को सेनेटराइज किया जाये। इसके अलावा उन्होंने सभी अधिकारियों से भी कहा कि अपने-अपने कार्यालयों को भी सेनेटराइज करायें। यह भी कहा कि विभागी अधिकारियों से कोरोना से संबंधित जो भी रिपोर्ट अपने विभागाध्यक्ष को भेजा जाये वही रिपोर्ट जिलाधिकारी को भी दिया जाये। उन्होंने कहा कि सभी ग्राम प्रधानों, ग्राम स्तरीय अधिकारियों व सफाई कर्मियों को सक्रिय किया जाये तथा कहा कि उनसे यह भी कहा कि जाये गांव में विदेष व देष के अन्य प्रान्तों से आने वालों की सूचना ग्राम प्रधान व ग्राम स्तरीय अधिकारी तत्कल उपलब्ध करायें तथा उनके जांच के लिये स्वास्थ्य टीम उनके धरों पर जाकर जांच करें तथा नियमानुसार कार्यवाही करें। आयुक्त ने यह भी कहा कि आने वाली षिकायतों को रजिस्टर बनाकर दर्ज किया जाये तथा उसका त्वरित समाधान कराया जाये। लोक निर्माण विभाग, राजस्व, पंचायती राज विभाग सहित अन्य श्रमिकों से संबंधित विभाग श्रमिकों, मजदूरों की सूची जो पंजीकृत हैं उनकी सूची श्रम विभाग को तत्काल उपलब्ध कराकर उनके खाते में एक-एक हजार रू0 की धनरषि भी समय से भेजवायें। आरटीओ ने बताया कि जिनके गाडियों की परर्मिट व रजिस्ट््रेषन इस अवधि में समाप्त हो रही है उनकी वैधता 30 जून तक बढा दी गयी है। 102 व 108 एम्बुलेन्स को सक्रिय किया जाये तथा स्वास्थ्य विभाग अपनी सक्रिय भूमिका निभायें। उन्होंने कहा कि सभी लोग इस आपदा की घ्ज्ञडी में अपना सहयोग प्रदान करें सामाजिक दूरी बनाये रखें। इस अवसर पर अपर आयुक्त रमेष कुमार, सुरन्द्र बहादुर यादव, संयंक्त विकास आयुक्त ओम प्रकाष पाण्डेय, के अलावा अन्य सभी मण्डलीय अधिकारी उपस्थित रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!