विमलेश अग्रहरि (8299113438), मिर्जापुर।
आप किसी सरकारी कार्य से बाहर निकले हो अथवा अपने ड्यूटी पर जा रहे हो आपके पास सरकारी वह पास हो या फिर राशन या सब्जी की खरीदारी करने जा रहे हो अब आपके चेहरे पर मास्क या कपड़ा लगा होना अवश्य कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह ने आदेश करते हुए इसका कड़ाई से अनुपालन करने का निर्देश दिया है साथ ही कहा है कि जनपद में कोई भी व्यक्ति चाहे वह किसी भी कार्य से सड़क पर निकला है अगर उसका फेस बिना मास्क के अथवा बिना कपड़े के नजर आया तो उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी।
नोवेल कोरोना वायरस ” कोविड – 19 ” के बढ़ते संक्रमण के दृष्टिगत सभी जनता के व्यक्तियों से एसपी ने अनुरोध किया है कि मास्क अवश्य लगाये, मास्क लगाना अनिवार्य है, कोई भी व्यक्ति चाहे सरकारी कर्मचारी हो या बैक कर्मी हो या किसी भी प्रकार का पास धारक या आम जनता हो सबको मास्क लगाना अनिवार्य है, जो भी व्यक्ति बिना मास्क लगाये पाया जायेगा, उसके विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। मास्क न होने पर किसी प्रकार के साफ सुथरें कपड़े/ गमछे आदि से नाक मुहँ ढक कर रहे।