मिर्जापुर लाक डाउन

जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल ने शेरवां एवं बसाढी का किया निरीक्षण

विमलेश अग्रहरि (8299113438), मिर्जापुर। 
जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल ने जनपद के तहसील चुनार के अन्तर्गत ग्राम शेरवा तथा ग्राम बसाढी में जाकर लाकडाउन की स्थिति का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने कहाकि गांव के सभी लोग लाकडाउन का पालन करें। घरों से बाहर न निकले। यदि कोई जरूरत पडे तो गांव के ग्राम प्रधान व यहा पर तैनात पुलिस अथवा सरकारी कमवारियों को बतायें। उनका यथा सम्भव मदद किया जायेगा। जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी चुनार व थाना प्रीारी को गां में विशेष सावधानी व सतर्कता बरतने का निर्देश दिया। उन्होंने कहाकि इस वैष्विक महामारी कोरोना से बचने का केवल एक ही है कि लाकडाउन का अक्षरषःः पालन किया जाये। उन्होंने सोषल डिस्टेंसिंग बनायें रखाजायें।  उप जिलाधिकारी चुनार ने बताया कि गांव के बार्डर को पहले से ही सील किया गया है जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि गांव में ही कम्पयूनिटी किचेन के द्वारा जरूरतमंद लोगों को भोजन तथा राषन पहुॅचाया जाये कियी भी प्रकार की परेषानी न होने पायें। उन्होंने ग्रामीणों को आष्वस्त करते हुये कहा कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं सोने पायेगा। उन्होंने गांव को सेनेटाइजरेषन कराने का भी निर्देश दिया।  किसी को धबराने की आवष्यकता नहीं है। उन्होंने कहा एक भी व्यक्ति के लापरवाही से सभी मेहनत बेकार साबित हो सकता है अतएव सभी लोग कुछ दिनों तक अपने घरों मे ही रहें। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों/कर्मचारियों, स्वास्थ्य कमियों व सफाई कम्रियों से कहा ि क वे मास्क का प्रयोग अवष्य करें यदि किन्ही कारणों से मास्क न हो तो रूमाल व गमछा लगायें। तदुपरान्त जिलाधिकारी द्वारा तसील चुनार जाकर षेल्डर हासउ का भी निरीक्षण किया गया। इस दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 ओ0पी0 तिवारी, उपजिलाधिकारी चुनार जितेन्द्र कुमार के अलावा अन्य सम्बंधित अधिकारी व चिकित्सक उपस्थित रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!