विमलेश अग्रहरि (8299113438), मिर्जापुर।
आदर्शवाक्य को आत्मसात कर व्यापारियों की संस्था अपने नेता श्री शत्रुघ्न केसरी के साथ नगर के रानी कर्णावती बेसिक प्राइमरी पाठशाला, लालडिग्गी पहुंची और डीएम सुशील कुमार पटेल द्वारा गुरुवार को चिह्नित उज्ज्वल को तलाशा तो पूरे इलाके ने तस्दीक किया कि माता-पिता की छाया से वंचित किशोर अपने दो छोटे भाइयों को लेकर भारी संघर्ष कर रहा है । व्यापार मंडल के वाहन को देखकर बहुतेरों ने अपनी पीड़ा व्यक्त की लेकिन उस भीड़ में सबसे पीछे उज्ज्वल ही खड़ा था कि औरों को राहत सामाग्री पहले मिल जाए। श्री केसरी पूरे शहर को बांटने निकले थे, लेकिन आधी गाड़ी वही खाली हो गई। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के द्वारा कोरोना आपदा राहत सामग्री वितरण के आठवे दिन आज शुक्रवार को शहर कोतवाली क्षेत्र के फ़तहा चौकी के जलालपुर मुसहर बस्ती, फ़्तहा में चौकी इंचार्ज अशोक कुमार सिंह के साथ 300 भोजन के पैकेट पूड़ी सब्जी एवम् 50 पैकेट राशन जिसमें 2 किलो आटा 1 किलो चावल 500 ग्राम अरहर का दाल 2 किलो आलू 2 किलो कोहरा 200 एमेल सरसों का तेल प्रत्येक परिवार को शहर के विभिन्न मोहल्लों में एवम कोतवाली कटरा के लालडिग्गी चौकी अंतर्गत रानी कर्णावती प्राइमरी स्कूल के पास जिलाधिकारी शुसील कुमार पटेल द्वारा चिन्हित युवक उज्ज्वल एवम वहाँ उपस्थित लगभग 20 जरूरत मन्दो को राशन का पैकेट एवम् भोजन का पैकेट वितरित किया गया। आज के वितरण कार्यक्रम में मुख्य सहयोग जनपद के प्रतिष्ठित होटल और पेट्रोल पंप व्यापारी अमित जायसवाल का रहा। वितरण में प्रमुख रूप से शत्रुघ्न केसरी प्रांतीय उपाध्यक्ष, मण्डल महामंत्री धीर प्रताप जायसवाल, महिला अध्यक्ष उमा बरनवाल, बेकरी व्यापारी मृदुल मेहरोत्रा, जिला महामंत्री रामबाबू कसेरा, शहर महामंत्री शिव मुंदड़ा, उमाशंकर साहू, रवि अग्रवाल, सचिन केसरी, शुभम केसरी, रवि कुमार, गुफरान आदि व्यापार मंडल के पदाधिकारी एवं व्यापारी बंधुओं का सहयोग प्राप्त हुआ।