मिर्जापुर लाक डाउन

ट्विटर पर कोरोना संक्रमण के संबंध में असत्य न्यूज पोस्ट करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

विमलेश अग्रहरि (8299113438), मिर्जापुर।
                  वैश्विक महामारी नोवेल कोरोना वायरस ” कोविड – 19 ” के संक्रमण के संबंध में दिनांक 08.04.2020 को सांय सोशल मीडिया (ट्विटर) पर अभिषेक सिंह के द्वारा असत्य न्यूज ” जनपद के कोरोना संक्रमित डाक्टर इदीश ने जिस 70 वर्षीया महिला कलुई पत्नी स्व0 नीता का इलाज किया था उसकी मंगलवार को मौत हो गई, जांच रिपोर्ट में महिला कोरोना पॉजिटिव निकली, इसके साथ जिले में पांच कोरोना पॉजिटिव मिले” पोस्ट किया गया था, सोशल मीडिया सेल जनपद मीरजापुर पुलिस द्वारा सतर्क दृष्टि रखते हुए उक्त ट्विट का संज्ञान लेकर ट्विटकर्ता के संबंध में जानकारी की गयी तो ट्विट अभिषेक सिंह पुत्र स्व0 हरिद्वार सिंह निवासी मंजू कुटीर विन्ध्यवासिनी कालोनी थाना कोतवाली देहात का पाया गया। उक्त व्यक्ति द्वारा वैश्विक महामारी नोवेल कोरोना वायरस की विषम परिस्थिति में सोशल मीडिया जैसे महत्वपूर्ण प्लेटफार्म पर अफवाह फैलाने व महामारी के संबंध में गलत न्यूज प्रसारित करने का कार्य किया गया जो गंभीर अपराध के श्रेणी में आता है। इस संबंध में थाना कोतवाली देहात पर अपराध संख्या-60/2020 धारा 188, 505 आईपीसी 67 आई0टी0 एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त अभिषेक सिंह पुत्र स्व0 हरिद्वार सिंह निवासी मंजू कुटीर विन्ध्यवासिनी कालोनी थाना कोतवाली देहात जनपद मीरजापुर को उम्र-35 को आज शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में
निरीक्षक अपराध औरंगजेब खाँ थाना कोतवाली देहात, उपनिरीक्षक विनोद यादव चौकी प्रभारी भरूहना, कांस्टेबल राहुल प्रताप सिंह चौकी भरूहना शामिल रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!