मिर्जापुर लाक डाउन

डिजास्टर मैनेजमेन्ट एक्ट के तहत 4 अभियोग पंजीकृत कर 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया

० लॉकडाउन के दौरान नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध की गई कार्यवाही 
विमलेश अग्रहरि (8299113438), मिर्जापुर।
नोवेल कोरोना वायरस ” कोविड – 19 ” के बढ़ते संक्रमण के दृष्टिगत पूरे भारत में किये गये 21 दिवसीय लॉकडाउन के सत्रहवें दिन जनपद मीरजापुर में आज शुक्रवार को  जनपद के समस्त थाना क्षेत्रो मे लॉकडाउन के दौरान नियमो का उल्लंघन करने वालो के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए डिजास्टर मैनेजमेन्ट एक्ट के तहत कुल 4 अभियोग पंजीकृत कर 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। कुल 15 दो पहिया व चार पहिया वाहनो को सीज किया गया 59 वाहनों का उत्तम चालान किया गया तथा शमन शुल्क ₹ 2500/— वसूला गया। इस प्रकार अबतक सत्रह दिनों में कुल 93 अभियोग पंजीकृत हुए 236 लोगों को गिरफ्तार किया गया तथा कुल 399 दो पहिया व चार पहिया वाहनो को सीज किया गया एवं 1271 वाहनों का चालान किया गया ₹ 33600/— शमन शुल्क वसूला गया है । जनपदीय पुलिस द्वारा बार-बार आमजन से घर में रहने की अपील की जी रही है अगर किसी प्रकार की कोई सहायता चाहिए तो 102,112,108 पर फोन कर सहायता प्राप्त कर सकते है, हेल्पलाइन पर फोन कर सहायता मांगने वालों को सहायता की जा रही है। झूठी भ्रामक सूचना देने वाले व अफवाह फैलाने वालो के विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!