मिर्जापुर लाक डाउन

15 से 26 अप्रैल तक अधिकारियों की उपस्थिति में वितरित होगा निःशुल्क राशन: जिलाधिकारी

0 खाद्यान लेने जाते समय मास्क व सूती कपडा अवश्य लगायें उपभोक्ता
विमलेश अग्रहरि (8299113438)
डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल ने जानकारी देते हुये बताया कि कोविड-19 के दृश्टिगत प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अन्तर्गत माह अप्रैल, मई व जून, 2020 में सभी अन्तयोदय एवं पात्र गृहस्थी राशन कार्डो पर प्रति यूनिट 05 किलोग्राम चावल का निःशुल्क वितरण कराया जायेगा। उन्होंनें बताया कि माह अप्रैल 2020 में सभी उचित दर की दुकानों पर दिनांक 15 अप्रैल 2020 से 26 अप्रैल 2020 तक निःशुल्क चावल का दुकानवार नामित नोडल अधिकारियों की उपस्थिति में वितरण कराया जायेगा। जिलाधिकारी ने सभी लाभार्थियों को सूचित करते हुये कहा कि दिनांक 15 अप्रैल 2020 से 26 अप्रैल 2020 तक जनपद के सभी उचित दर विक्रताआेंं द्वारा सभी अन्तयोदय एवं पात्र गृहस्थी राशन कार्डो पर दिनांक 1 अप्रैल 2020 को प्रचलित यूनिट के अनुसार प्रति यूनिट 5 किलेग्राम की दर से चावल का निःशुल्क वितरण किया जोयगा। वितरण के समय सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन सुनिश्चित रूप से कराया जायें। उन्होंने कहाकि साथ ही खाद्यान लेने जाते समय कार्डधारक अपने चहरे का मास्क, रूमाल व सूती कपडे से अवश्य ढके रहें। खाद्यान लेने से पूर्व हर कार्डधारक दुकान पर उपलब्ध हैण्डवाश, साबुन से हाथ अच्छी तरह धुलने के बाद ही ई-पाश मशीन पर अपना अगूंठा लगायें। विक्रेताओं को सेचत भी किया जाता है कि वितरण के संबंन्ध में किसी प्रकार की शिकायत प्राप्त होने पर उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!