घटना दुर्घटना

थ्रेसर की चपेट में आने से श्रमिक की दर्दनाक मौत

0 पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
विमलेश अग्रहरि
डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
हलिया थाना क्षेत्र के हरसड़ गांव में रविवार की रात में थ्रेसर से गेंहू की मड़ाई कर रहे 32 वर्षीय श्रमिक विनोद कोल उर्फ पिन्टू पुत्र लाल चन्द उर्फ कलिन्जर का हाथ अचानक थ्रेसर में फंस गया और गेहू के डाठ के साथ सिर भी थ्रेसर मे चला गया, जिससे श्रमिक को थ्रेसर ने अपनी चपेट में ले लिया और गंभीर रूप से घायल श्रमिक की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गई। मृतक को एक लडका एंव एक लडकी है, जो क्रमश: तीन व चार वर्ष के हैं और मृतक की बहुत ही नाजुक गृहस्ती है। मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करता था। पिता के नाम 10 विस्वा जमीन है।इस घटना से साथ में गेहूं की मड़ाई कर रहे अन्य श्रमिकों में हडकंप मच गया। श्रमिकों की सूचना पर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई।
हरसड़ गांव निवासी गिरधर प्रसाद तिवारी अपने ट्रैक्टर थ्रेसर से भाडे पर प्रकाश कोल के खलिहान में रखे गेहूं का मड़ाई कराने के लिए गांव के ही कुछ श्रमिकों को बुला कर कर रहे थे। एक कुन्तल गेहू का श्रमिको को बारह किलो अनाज मिलता है जिसमे जितने श्रमिक होते है उनमे बटता है मजदूरी से गुजर पसर करने वाला श्रमिक विनोद कोल थ्रेसर में गेहूं को लगाने के दौरान अचानक विनोद  थ्रेसर की चपेट में आ गया गंभीर रूप से घायल श्रमिक की दर्दनाक मौत हो गई।  श्रमिक के मौत की खबर पाते ही परिजनों में कोहराम मच गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने श्रमिक के शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक अमित सिंह ने बताया कि मृत श्रमिक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!