० पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा-कोरोना वायरस जैसी महामारी को रोकने के लिए हमें सरकार के हर निर्देश का पूरी तरह से पालन करना होगा
० श्रीमती पटेल ने फोन के जरिए जनपद के विभिन्न इलाकों की स्थिति का जायजा लिया
विमलेश अग्रहरि
डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद अनुप्रिया पटेल जी ने अपने समस्त कार्यकत्र्ताओं से 14 अप्रैल को संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ.भीमराव अंबेडकर जी की जयंती अपने घर पर ही मनाने की अपील की हैं। श्रीमती पटेल ने कहा है कि वर्तमान में कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी की रोकथाम के लिए पूरे देश में लॉकडाउन लागू हैं। ऐसे में समस्त कार्यकत्र्ता अपने-अपने घरों पर ही बाबा साहब डॉ.भीम राव अंबेडकर जी की जयंती मनायें। बाबा साहब के प्रति यही सबसे बड़ी श्रद्धांजलि होगी।
श्रीमती पटेल ने कहा कि कोरोना वायरस जैसी महामारी की रोकथाम के लिए हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एवं उनकी टीम की तरफ से जो भी सुझाव एवं नियम लागू किये जा रहे हैं, उसे हम सभी को पूरी तरह पालन करने की जरूरत है। तभी हम इस महामारी से निजात पा सकते हैं। हमें लॉकडाउन के नियमों को पूरी तरह से पालन करते हुए सरकार का सहयोग करना होगा एवं साफ-सफाई को खुद पर लागू करना होगा। हमें अपने घर के बड़े-बुजुर्ग, बच्चों व महिलाओं का विशेष ख्याल रखने की जरूरत है। हमें सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पूरी तरह से पालन करना है।
अनुप्रिया पटेल ने मीरजापुर वासियो का हालचाल लिया:
श्रीमती पटेल ने सोमवार को मीरजापुर जनपद के विभिन्न इलाकों के समाजिक लोगों से बातचीत की और उनके जरिए जनपद की जानकारी ली। श्रीमती पटेल ने हलिया क्षेत्र के अपना दल (एस) के जोन अध्यक्ष गुलाब बहादुर जी, छानबे क्षेत्र से आने वाले पार्टी के जिला सचिव गोपाल दास शर्मा जी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य आरके पटेल जी, हलिया क्षेत्र के सांसद प्रतिनिधि विकास सोनकर जी, छानबे क्षेत्र के सांसद प्रतिनिधि इंद्रेश बहादुर सिंह जी से फोन पर बात की और जनपद की स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने लॉकडाउन को पूरी तरह से पालन करने का निर्देश देते हुए संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ.भीमराव अंबेडकर जी की जयंती को घर पर ही मनाने की अपील कीं।