क्राइम कंट्रोल

शराब बनाने की 10 भट्ठियां नष्ट कर लहन और अवैध शराब बरामद किए गए: नीरज कुमार द्विवेदी

  • विमलेश अग्रहरि
डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
जिला आबकारी अधिकारी नीरज कुमार द्विवेदी ने पुलिस प्रशासन और आबकारी विभाग की टीम के साथ  मंगलवार को जिले के मड़िहान और चुनार तहसील क्षेत्रों में अवैध शराब बनाने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई के लिए अभियान चलाया। इस दौरान तहसील चुनार क्षेत्र में भटठो पर कहीं शराब बनता नहीं पाया गया, लेकिन मड़िहान के कंजड़ बस्ती में कच्ची शराब का निर्माण होता पाया गया, जहां पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लगभग एक दर्जन भटठो को नष्ट किया और लहंग और शराब बरामद किया।
मंगलवार को अल सुबह उपजिलाधिकारी चुनार एवं मड़िहान, थाना पुलिस मड़िहान व जनपद के समस्त आबकारी निरीक्षकों मय स्टाफ तहसील चुनार के ईट भट्ठों व तहसील मड़िहान के कंजड़ बस्ती में दविस दिये। तहसील चुनार में अवैध शराब निर्माण/ बिक्री का कोई प्रकरण नहीं मिला। तहसील मड़िहान के कंजड़ बस्ती में 10 चढ़ी भट्ठियां पायी गयी, जिसे तत्काल टीम ने नष्ट कर दिया। इस दौरान 1000 किलोग्राम लहन महुआ, 20 लीटर कच्ची शराब बरामद किया गया। जिला आबकारी अधिकारी नीरज कुमार द्विवेदी ने बताया कि शराब को कब्जे में लेते हुए लहन और चढ़ी भट्टियों को मौके पर नस्ट किया गया। मौके पर तीन अभियुक्त गिरफ्तार किए गए जिनके विरूद्ध धारा 60 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की गई।
नोट:  विंध्याचल मंडल के सर्वाधिक लोकप्रिय हिंदी न्यूज़ पोर्टल “विंध्य न्यूज”, “दैनिक भास्कर” एवं “एबी स्टार” न्यूज़ चैनल पर किसी भी समाचार अथवा विज्ञापन के लिए मोबाइल नंबर 8299113438 पर संपर्क कर सकते हैं।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!