खेत-खलियान और किसान

डीएम ने किया गया गेहूॅ खरीद केन्द्र का शुभारंभ, जनपद में 75 केन्द्रों पर एक लाख 6 हजार मीट्रिक टन खरीद का लक्ष्य

विमलेश अग्रहरि
डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर। 
जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल आज नगर पथरहिया स्थि भारतीय खादृय विभाग के गेहूॅ क्रय केन्द्र एवं कोटवा क्रय केन्द्र पर जाकर गेहूॅे खरीद का षुभारम्ी किया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी यू0पी0 सिंह, डिप्टी आर0एम0ओ0 अजीत त्रिपाठी के अलावा अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण के बचने के लिये सभी केन्द्रों पर सामाजिक दूरी बनाये रखने तथा मास्क लगाने का निर्देष दे दिया गया है। उन्होंने बताया कि जनपद गेहूॅ। खरी के लिये अभी कुल 75 क्रय केन्द्र बनाये गये हैं। जनपद में गेहूॅ खरीद का कुल लक्ष्य एक लाख छः हजार मीटि््रक टन का है। उनहोंने बताया कि किसानों के खरीद के तीन दिन में उनके खाते में धनराषि भेजने का निर्देष दिया गया है। आज जिलाधिकारी ने उपस्थित किसानों से वार्ता करते हुये कहा कि यदि तीन में खाते में पैसा नहीं जाता है तो उन्हें अवगत करायें। उन्होंने बताया कि 75 क्रय केन्द्रों पर सबसे अधिक केन्द्र पी0सी0एफ के है। बताया कि तहसील चुनार में 21, लालगंज में 20, सदर एवं मडिहान 17-17 केन्द्र अभी बनाये गये है। यदि आवष्यकता पडी तो और केन्द्रों को बढाया जा सकता है जिससे किसानों को किसी भी प्रकार की परेषानी न होने पायें। सभी केन्द्रों पर पानी के लिये पानी व उसके साथ बिस्किट व गुड, बताषा जो उपलब्ध हो,ि कसानों के बैठने की व्यवस्था, रहे इसके निर्देष दे दिये गये हैं। यह भी बताया कि गेहूॅ की खरीद 1925 रू0 प्रति कुन्तल क्रय की की जायेगी।
नोट:  विंध्याचल मंडल के सर्वाधिक लोकप्रिय हिंदी न्यूज़ पोर्टल “विंध्य न्यूज”, “दैनिक भास्कर” एवं “एबी स्टार” न्यूज़ चैनल पर किसी भी समाचार अथवा विज्ञापन के लिए मोबाइल नंबर 8299113438 पर संपर्क कर सकते हैं।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!