विमलेश अग्रहरि
डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
पूर्ण कालिक सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दीवानी न्यायालय, अमित कुमार यादव -़िद्वतीय ने जानकारी देते हुये बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनउ के निर्देषानुसार विष्वव्यापी महामारी कोरोना वायरस से बचाव के लिये सभी लोगों द्वारा हर सम्भव प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लियें लाकडाउन से उतपन्न परिस्थितियों में बहुत से गरीब, असहाय, मजदूर, बच्चों व महिलायें कठिलाईयों का सामना कर रहे हैं, जिनका विधिक सहायत की आवष्यकता हो सकती है। श्री अमित कुमार ने बताया कि ऐसे लोगों को विधिक सहायता प्रदान करने हेतु उत्तर प्रदेष राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा भी कोरोना वायरस के संकमण से बचाव हेतु किये जा रहे प्रयासों के तह जरूरतमंद व्यक्तियों की सहायता हेतु लीगल एड टोल-फ्री हेल्प लाइन नम्बर 1800-419-0234 चलाय जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस लीगल एंड हेल्प लाइन नम्बर पर अधिवक्ता सुश्री शषिकला पाण्डेय मोबाइन नम्बर- 9450019664, दीपांषु दास मोबाइल नम्बर 9451321172 एवं दुश्यंत कुमार मिश्रा मोबाइल नम्बर 9415424592 की सेवायें 24 घंटें उपलब्ध हैं। पूर्ण कालिक सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दीवानी न्यायालय, अमित कुमार यादव-द्वितीय ने जनपद के सभी आमजन से अपील करते हुये कहा कि इस लीगल एंड हेल्प लाइन नम्बर एवं सेवारत अधिवक्ताओं के मोबाइल नम्बर को ज्यादा से ज्यादा जनमानस, जरूररतमंद लोग फोन कर इसका लाभ उठा सकते हैं।
नोट: विंध्याचल मंडल के सर्वाधिक लोकप्रिय हिंदी न्यूज़ पोर्टल “विंध्य न्यूज”, “दैनिक भास्कर” एवं “एबी स्टार” न्यूज़ चैनल पर किसी भी समाचार अथवा विज्ञापन के लिए मोबाइल नंबर 8299113438 पर संपर्क कर सकते हैं।