घटना दुर्घटना

वृद्ध ने अपनी जान देकर खेत मे खड़ी सैकड़ो बीघे गेंहू की फसल जलने से बचाया

डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
लालगंज थाना क्षेत्र के देवरी उर्फ नकटी गांव के भदई कोल (80) की खेत मे लगी आग को बुझाने में मौत हो गयी। सूचना पर डायल 112 राम प्रकाश यादव,  चौकी प्रभारी सन्तनगर संजय यादव व तहसीलदार ओम प्रकाश पांडेय, कानूनगो विजयकांत पांण्डेय के साथ लेखपाल संतोष चौधरी मौके पर पहुंच कर स्थलीय परीक्षण कर पीएम हेतु पुलिसिया कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बताया जाता है कि गुरुवार को रात 9 बजे भदई अपने घर से मढहे पर आये थे, जहा चाय बना कर चूल्हे की लकड़ी निकल कर बगल रख दिये थे। उसकी तीन बहुएं बगल के खेत मे गेंहू काट रही थी। बताया जाता है कि एकाएक 11 बजे जब उनकी निगाहें कुढा की ओर गयी तो तेज आग लगी थी, जहा बगल में गेंहू  काटकर खेत मे ही रखा था। जब आग तेज हुई तो भदई स्वयं आग बुझाने लगे, जिनके अथक प्रयास से आग आगे नही बढ़ी वरना कुछ ही फासले पर सैकड़ो बीघा खेत मे खड़ी गेंहू की फसल जल कर राख हो जाती। भदई का पैर आग बुझाते समय खेत मे फैला प्लास्टिक की पाइप में फस गया जिससे घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गयी। जब तक तीनो बहुये खेत से अपने बाबा को बचाने दौड़ी, तो वे खेत मे मृत पड़े थे।
नोट:  विंध्याचल मंडल के सर्वाधिक लोकप्रिय हिंदी न्यूज़ पोर्टल “विंध्य न्यूज”, “दैनिक भास्कर” एवं “एबी स्टार” न्यूज़ चैनल पर किसी भी समाचार अथवा विज्ञापन के लिए मोबाइल नंबर 8299113438 पर संपर्क कर सकते हैं।

 

 

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!