0 भदोही में तीन सगे भाइयों पर गिरी आकाशीय बिजली, एक की मौत दो झुलसे
डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर/भदोही।
विंध्याचल मंडल के मिर्जापुर एवं भदोही जनपदों में शनिवार को सुबह आकाश में बिजली कहर बनकर टूटी। भदोही जिले में जहां तीन सगे भाइयों पर आकाशीीीीय बिजली गिरी जिसमें से एक की मौत हो गई तो वहीं मिर्जापुर जनपद में मड़ाई पर आकाशीय बिजली गिरने से कई लोग झुलस गए जिन्हें उपचार के लिए दाखिल कराया गया है। भदोही जिले के गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के चकमानधाता गांव में तीन भाइयों पर आकाशीय बिजली आज सुबह गिर गयी जिसमे एक कि मौत हो गयी दो भाई झुलस गए। दोनो को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना स्थल पर जिलाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद व पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह मौके पहुंच कर पूरे मामले की जानकारी लिए और घटना में घायलों के हरसम्भव मदद का आश्वासन दिये। गौरतलब हो कि जिले में सुबह से ही मौसम बदला हुआ है। जिले में बारिश भी हुई है इसी दौरान बिजली गिरने से यह घटना हुई । आकाशीय बिजली गिरने से राम सजावल यादव उम्र 50 पुत्र राज नारायण यादव की मौत हो गई जबकि गिरदावल यादव उम्र 55 वर्ष लालचंद यादव उम्र 45 वर्ष पुत्रगण राजनारायण यादव गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों ही एक ही परिवार के सगे भाई है। एक गाय की भी मौत हो गई है। जिलाधिकारी राजेंद्र प्रसाद ने दैवी आपदा के तहत हुई मृत्यु में होने वाले व्यक्ति को ₹400000 की आर्थिक मदद 24 घंटे में उपलब्ध कराने का तहसीलदार ज्ञानपुर को निर्देश दिया। मिर्जापुर जिले के हलिया थाना क्षेत्र में हल्की बारिश के साथ गिरे आकाशीय बिजली के चपेट में आने से एक झोपड़ी जलने के साथ ही कई लोग झुलस गए। घटना शनिवार को करीब 6 बजे सुबह देवरी दक्षिण गांव की है, जहां झोपड़ी पर गिरे अकाशीय बिजली से झोपड़ी जलकर खाक हो गई। गंभीर रुप से झुलसे 32 वर्षीय मलिक चौरसिया पुत्र बृहस्पति चौरसिया को भीरपुर करछना प्रयागराज में स्थिति प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आकाशीय बिजली के चपेट में आने से इनकी झोपड़ी के साथ घरेलू सामान भी जलकर नष्ट हो गया। इसी प्रकार क्षेत्र के गजरिया गांव में आकाशीय बिजली के चपेट में आने से लालमनी कोल, राजकली एवं पार्वती नामक बालिका झुलस गई। जिन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर ले जाकर उपचार कराया जा रहा है। उसमे रखा सामान भी जलकर खाक हो गया। हादसे की जानकारी पर पहुंचे परिजनों ने घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना पर पीआरवी और हलिया थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया।