विमलेश अग्रहरि
डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
नोवेल कोरोना वायरस कोविड – 19 के बढ़ते संक्रमण के दृष्टिगत पूरे भारत में 25 मार्च से किये गये लॉकडाउन के दौरान राजस्थान (कोटा) में पूर्व से अध्ययनरत जनपद मीरजापुर के 91 छात्रा/छात्राओं को सकुशल गृह जनपद वापस लाया गया। जिन्हे प्रशासन की तरफ बनायें गयें क्वारंटाइन सेन्टर शिवलोक श्रीनेत शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय कपसौर पड़री मीरजापुर में रखकर स्वास्थ्य परीक्षण कराया जा रहा है।
जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल व पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह द्वारा रविवार को सुबह क्वारंटाइन सेन्टर शिवलोक श्रीनेत शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय कपसौर पड़री पहुंचकर निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी ओपी तिवारी, उपजिलाधिकारी सदर गौरव श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी चुनार, थाना प्रभारी पड़री सहित अन्य पुलिस/चिकित्सा विभाग के कर्मचारीगण उपस्थित रहे, तत्पश्चात जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा एसएन निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान लोहदी मीरजापुर पहुंचकर क्वारंटाइन किये गये लोगो की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण कर जायजा लिया गया तथा सतर्कता, स्वच्छता व सावधानी बरतने हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
नोट: विंध्याचल मंडल के सर्वाधिक लोकप्रिय हिंदी न्यूज़ पोर्टल “विंध्य न्यूज”, “दैनिक भास्कर” एवं “एबी स्टार” न्यूज़ चैनल पर किसी भी समाचार अथवा विज्ञापन के लिए मोबाइल नंबर 8299113438 पर संपर्क कर सकते हैं।