मिर्जापुर लाक डाउन

सुरभि शोध संस्थान की ओर से खाद्यान्न व साड़ी का ऊर्जा राज्यमंत्री रमाशंकर सिंह पटेल ने किया वितरण

विमलेश अग्रहरि
डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
सुरभि शोध संस्थान की ओर से उपलब्ध राहत कीट का वितरण रविवार को सकतेषगढ क्षेत्र में उर्जा राज्यमंत्री रमाशंकर सिंह पटेल एवं संस्थान के मुखिया सूर्यकांत जालान (कानू भाई जी) की उपस्थिति में किया गया।
कोरोना वायरस के वजह से पूरे देश में लाकडाउन लगा है इस विशेष परिस्थिति में गरीबों की सेवा के लिए विकास खंड राजगढ़ के ग्राम लालपुर, कोठिलवा, इमलिया व बधवा में गरीबों को खाने के लिए अनाज का वितरण ऊर्जा राज्यमंत्री रमाशंकर सिंह पटेल द्वारा मुसहर एवं गोंड जाति के लोगों को किया गया। जिसमें प्रत्येक व्यक्ति को 16 किलो अनाज का सामान एवं एक एक साड़ी दिया गया। वितरित किए गए सामग्री में 5 किलो चावल, 5 किलो आटा, 1 किलो चीनी, 2 किलो दाल अरहर, 1 किलो तेल सरसो, 1 किलो नमक, 1 किलो मशाला शामिल हैं। सामान की व्यवस्था प्रतिष्ठित समाज सेवी संस्था “सुरभि शोध संस्थान” के तत्वाधान में उनके मालिक  सूर्यकांत जालान (कानू भाई जी) के तरफ से सहयोग किया गया। इस अवसर पर सूर्यकांत जालान, अमित चौबे, श्विद्याशंकर सिंह, सूर्यबली सिंह, इंस पटेल एवं अजीत श्रीवास्तव चौकी इंचार्ज  शक्तेशगढ़ उपस्थित रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!