विमलेश अग्रहरि
डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
कोरोना वायरस संक्रमण के महामारी के दृश्टिगत लाकडाउन के दौरान लोक निर्माण विभाग के द्वारा लगातार जरूरतमंद लोगों के लिय कम्यूनिटी किचेन के द्वारा खाना पहुॅचाया जा रहा है। इस अवसर पर सोमवार को प्रभावित व जरूरतमंद लोगों के दरवाजे तक राहत सामग्री पहुचाने के लिये गाडी को भी रवाना किया गया। इस अवसर पर राहत सामग्री की गाडी को हरी झण्डी दिखा कर अधिषासी अियान्ता लोक निर्माण देवपाल व कन्हैया झा के द्वारा रवाना किया गया। अधिषासी अभियन्ता कन्हैया झा ने बताया कि लाकडाउन के दौरान विगत 25/26 मार्च से ही लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों के सहयोग से कम्यूनिटी किचेन चलाया जा रहा है। इस दौरान काफी कतिपय जरूरतमंद लोगों के द्वारा फोन पर राषन आदि की मांग की जा रही थी जिके क्रम में राहत सामग्री वाहन को चलाकर मांग करने वालों के घरों पर राहत खाद्य सामग्री पहुॅचाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि राहत वाहन में 200 पैकेट राषन सामग्री लेकर भेजा जा रहा है जहां से मांग की गयी थी वहां पर पहुॅचाया जायेगा। वाहन पर विभाग के अवर अभियन्ता श्रवण कुमार के अलावा दो अन्य कर्मचारी रहेगे। बताया कि राहत पैकेट में एक सप्ताह के लिये राषन सामग्री जिसमे तीन किलो ग्राम आटा, तीन किलोग्राम चावल, एक किलोग्राम दाल, आधा किलोग्राम सरसो तेल, एक-एक पैकेट सब्जी मषाला, दो किलोग्राम आलू व एक साबुन रखा गया है। यह राहत का कार्य लाकडाउन तक चलाया जायेगा। सहयोग में सहायक अभियंता तेज प्रताप सिंह, कुशवाहा जी, जेई विनोद कुमार सिंह, राम सकल पटेल आदि लगातार लगे हैं।