विमलेश अग्रहरि/सुशील कुमार
डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
ब्लाक मुख्यालय जमालपुर पर बने भूंसा बैंक का उद्घाटन सोमवार को मुख्य विकास अधिकारी अविनाश सिंह ने किया।उन्होंने कहाकि भूंसा बैंक मे रखा गया भूंसा जरूरत के समय पशुपालकों को पशुओं को खिलाने के लिए दिया जाएगा।
ब्लाक मे बने भूंसा बैंक मे 25 कुतंल भूंसा रखा गया है। भूंसा बैंक के उद्घाटन के बाद सीडीओ ने ब्लाक परिसर मे लोगों के पीने के लिए रखे गये प्याऊ मटके का भी उद्घाटन किया। उद्धघाटन पश्चात मुख्य विकास अधिकारी ने सिकंदरपुर गाव पहुंच कर वहां मनरेगा मजदूरों व बच्चों को खण्ड विकास अधिकारी के साथ खाने का बना हुआ पैकेट वितरण किए। मुख्य विकास अधिकारी ने पत्रकारों से बात चीत में बताया कि जिले में कुल 1688 चरही बनाई गई जिनका इस्तमाल गौ आश्रय के लिए किया जा रहा है तो वही 1688 लगभग तालाब है जिनमे पानी कम होने पर पुनः उनमें पानी भर दिया जाएगा। जिससे कोई तालाब ना सूखे और खुले घूम रहे छुट्टा पशुओं को चारा देने के लिए अलग से व्यवस्था कर दिया गया इसके लिए कुल बारह मोबाइल वैन की सुरूआत की गई ।
इस दौरान मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा.कपूर सिंह, खंड विकास अधिकारी हेमंत कुमार सिंह, प्रभारी पशु चिकित्साधिकारी डा. अजय कुमार जायसवाल, प्रधान सुजीत कुमार सिंह, जय प्रकाश सिंह नरसिंह चौहान, डा.राजन सिंह, सीडीपीओ रविंद्र नाथ सिंह, लोरिक यादव आदि थे।