मिर्जापुर लाक डाउन

दिल्ली से निकले दो व्यक्ति इलाहाबाद से मालगाड़ी पर बैठ पहुंचे मिर्जापुर, जीआरपी आरपीएफ ने पकड़ स्वास्थ्य परीक्षण को भेजा

विमलेश अग्रहरि
डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
सोमवार को स्टेशन अधीक्षक मिर्ज़ापुर द्वारा प्रदत्त मेमो ‘दो व्यक्ति मालगाड़ी में बैठकर इलाहाबाद की तरफ से आ रहे हैं’ सूचना पर जीआरपी प्रभारी उदय शंकर कुशवाहा व आरपीएफ प्रभारी रजनीश राय के नेतृत्व में जीआरपी व आरपीएफ के संयुक्त टीम द्वारा उक्त मालगाड़ी ट्रैन से ट्रेन के मिर्ज़ापुर स्टेशन पर रुकने पर दोनों व्यक्तियो को उक्त ट्रेन से उतारा गया।पूछने पर एक ने अपना नाम छंगूरी यादव पुत्र सन्तोष यादव निवासी छोटी भेडा थाना अमरपुर जिला बाका भागलपुर (बिहार) तथा दूसरे ने अपना नाम गुड्डू यादव पुत्र विलास यादव निवासी भाई गावँ थाना गोरा डीह जिला भागलपुर (बिहार) बताया। आगे पूछने पर छगुरी यादव ने बताया कि मैं आनन्द बिहार रेलवे स्टेशन नई दिल्ली पर ठेकेदार के अंडर में मजदूरी का काम करता हु। अभी मैं अपने घर से 16 मार्च में आनन्द बिहार गया था।  गुड्डू ने बताया कि वह 18 मार्च को आनन्द बिहार नई दिल्ली गया था और वह मजदूरी का काम करता था तथा आगे दोनों ने बताया कि हम लोग मजदूरी कुछ ही दिन कर पाए थे कि कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन हो गया और हम लोग वही फास गए, जो थोड़ा बहुत कमाए थे वह खाने पीने में खर्च हो गय और हम लोग 17 अप्रैल को सुबह 4 बजे आनंद बिहार से सब्जी ढ़ोने वाले से लिफ्ट मांगकर करीब 5 घंटे आगे आये फिर वहां से कुछ दूर पैदल चले और फिर कार वाले से लिफ्ट मांगकर आगे करीब 10 किमी आये। फिर वहा से पैदल चलकर इलाहाबाद आये। फिर वहां से किसी तरह रेलवे स्टेशन इलाहाबाद आये। स्टेशन पर एक व्यक्ति ने बताया कि यह खाली मालगाड़ी मुगलसराय की तरफ जा रही हैं, इसलिए हम लोग घर जाने की चाहत में उक्त खाली मालगाड़ी में बैठ गए और आप लोगो ने मिर्ज़ापुर में उतार लिया।  उतारे गए दोनों व्यक्तियो को हाथ मुह धुलवाकर उनको खाना खिलाया गया तथा आगे के लिए लाई बिस्कुट व रेवड़ी तथा कुछ आर्थिक सहायता भी की गई तथा कोरोना वायरस महामारी के सुरक्षा के दृष्टिगत उपचार हेतु एम्बुलेंस के माध्यम से हमराह आरक्षी लगाकर स्वास्थ्य परीक्षण हेतु जिला अस्पताल मिर्जापुर भेजा गया।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!