विमलेश अग्रहरि/जितेंद्र श्रीवास्तव
डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
चुनार। क्वारंटीन सेंटर में रखे गये 64 महिला पुरूष बच्चों को प्रशासन ने मंगलवार को स्वास्थ्य परीक्षण कराकर पूर्णतः स्वस्थ्य पाये जाने पर उन्हें प्रमाण पत्र व राशन देकर घर वापस भेज दिया। नगर के राजकीय महाविद्यालय में बनाये गये क्वारंटीन सेंटर में कुशहा चौधरीपुर, सुरसी, मेढिया, पंपापुर , चकिया, महरछ, मेहंदी गंज, जमुहार, बडौदा बाजार आदि क्षेत्रों के रहने वाले कुल 25 परिवार के 64 लोगों को स्थानीय प्रशासन पांच अप्रैल को क्वारंटीन सेंटर ले आयी थी।
ज्ञातब्य हो कि यह ग्रामीण एक बस पर सवार होकर अजमेर से दिल्ली स्थित मटका शाह बाबा के मजार पर जियारत करने के बाद 24 मार्च को वापस अपने गाँव आये थे। प्रशासन को सूचना मिलने पर पांच अप्रैल की देर शाम उन्हें महाविद्यालय में बनाये गये क्वारंटीन सेंटर में ले आया गया था। मंगलवार को दोपहर भोजन कराने के बाद उन्हें चिकित्सकीय टीम ने स्वस्थ्य होने का प्रमाण पत्र व स्थानीय प्रशासन ने उन्हें 31 किलो का अन्न कीट जिसमें 10 किलो आटा, 10 किलो चावल, दो किलो दाल, दो किलो भुजा चना, एक लीटर तेल, मसाला, आलू, प्याज आदि उपलब्ध कराया गया। इस दौरान प्रशासन ने इन ग्रामीणों को बताया कि वह अपने घरों में रहते हुए शोसल डिस्टेसिंग का पालन करेंगें व मास्क का प्रयोग करेंगे । क्वारंटीन हुए इन ग्रामीणों को प्रशासन ने दो बसों से इन्हें उनके गाँव तक पहुँचाया। इस दौरान उपजिलाधिकारी जंग बहादुर यादव, तहसीलदार नुपूर सिंह, पुलिस उपाधीक्षक सुशील कुमार यादव, नायब तहसीलदार नटवर सिंह, प्रभारी चिकित्साधिकारी डाॅ संतोष वर्मा, सर्वेस कुमार, कोतवाल राजीव कुमार मिश्रा व राजस्व कर्मी भीमसेन सक्सेना, नंदलाल श्यामा राम आदि प्रमुख मौजूद रहे।