क्राइम कोना

अभियान चलाकर विभिन्न थानो की पुलिस ने की अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई 

ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर।
 आशीष तिवारी पुलिस अधीक्षक मके निर्देशन में दि0-रविवार को जनपद  में अवैध शराब, गाँजा, हिरोईन, पशु तस्करी आदि के व्यापार में संलिप्त अपराधियो एवं जुआरियों के विरूद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाकर कार्यवाही करायी गयी। उक्त चलाये गये अभियान के दौरान जनपद में 90 लीटर कच्ची देशी अवैध शराब के साथ 07 अभियुक्त, 02 किलोग्राम नाजायज गाँजा के साथ 01 अभियुक्त व सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते 08 जुआरी गिरफ्तार, 2680.00 रूपये व 156 ताश के पत्ते बरामद किए गए।
     
थाना कोतवाली शहर क्षेत्रान्तर्गत को रमेश यादव प्रभारी निरीक्षक कोतवाली शहर मय हमराह गश्त/चेकिंग में मामूर थे कि नारघाट से अभियुक्त फैयाज पुत्र अब्दुल गफ्फार निवासी महुअरिया थाना कोतवाली शहर मीरजापुर को 10 लीटर कच्ची देशी अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में कोतवाली शहर में मु0अ0सं0-354/17 अन्तर्गत धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेजा गया।

       थाना कोतवाली देहात क्षेत्रान्तर्गत दिनांक-15-10-2017 को समय 17.00 बजे उपनिरीक्षक देवेन्द्र प्रताप सिंह प्रभारी चौकी करनपुर थाना को0देहात मय हमराह गश्त/चेकिंग में मामूर थे कि ग्राम इटवाँ से अभियुक्त पप्पू हरिजन पुत्र रामलखन निवासी शोभोपुर थाना कोतवाली देहात मीरजापुर को 10 लीटर कच्ची देशी अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में कोतवाली देहात में मु0अ0सं0-601/17 अन्तर्गत धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेजा गया।

       थाना कछवाँ क्षेत्रान्तर्गत उपनिरीक्षक उमेश राम चौकी प्रभारी जमुआ थाना कछवां मय हमराह गश्त/चेकिंग में मामूर थे कि ग्राम आहीं तिराहा से अभियुक्त हरिनाथ राजभर पुत्र स्व0 शिवनाथ राजभर निवासी गोतवाँ थाना कछवां मीरजापुर को 10 लीटर कच्ची देशी अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में थाना कछवां में मु0अ0सं0-370/17 अन्तर्गत धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेजा गया।

     थाना जमालपुर क्षेत्रान्तर्गत उपनिरीक्षक  विजय प्रकाश यादव थाना जमालपुर मय हमराह गश्त/चेकिंग में मामूर थे कि पौनी नहर पुलिया से अभियुक्त रामबली बियार पुत्र दशमी बियार निवासी डोहरी थाना जमालपुर मीरजापुर को 15 लीटर कच्ची देशी अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में थाना जमालपुर में मु0अ0सं0-258/17 अन्तर्गत धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेजा गया।

मड़िहान में 45 लीटर कच्ची देशी अवैध शराब के साथ 03 अभियुक्त गिरफ्तार
ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर(मडिहान)।
थाना मड़िहान क्षेत्रान्तर्गत रविवार को सायं 18.40 बजे उपनिरीक्षक अभयनाथ सिंह चौकी प्रभारी राजगढ़ थाना मड़िहान मय हमराह गश्त/चेकिंग में मामूर थे कि ग्राम ददरा से 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुये प्रत्येक के पास से 15-15 लीटर कुल 45 लीटर कच्ची देशी अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों में -बंगाली बिन्द पुत्र महावीर निवासी बहिकटवा थाना मड़िहान मीरजापुर-पिन्टू पुत्र पप्पू निवासी करौंदा थाना मड़िहान मीरजापुर -रामजनम बियार पुत्र बचई बियार निवासी करौंदा थाना मड़िहान मीरजापुर हैं। इस सम्बन्ध में थाना मड़िहान में अभियुक्तों के विरूद्ध क्रमशः मु0अ0सं0-434/17, 435/17, 436/17 अन्तर्गत धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर अभियुक्तों को जेल भेजा गया

2 किग्रा नाजायज गाँजा के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार
ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर।
थाना विन्ध्याचल क्षेत्रान्तर्गत रविवार को सायं 17.10 बजे उपनिरीक्षक विजयशंकर सिंह थाना विन्ध्याचल मय हमराह गश्त/चेकिंग में मामूर थे कि ग्राम रेहड़ा चुंगी के पास से अभियुक्त विकास कुमार बिन्द उर्फ विक्की पुत्र आनन्द बिन्द निवासी अमरावती चौराहा थाना विन्ध्याचल मीरजापुर को 02 किलोग्राम नाजायज गाँजा के साथ गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में थाना विन्ध्याचल में मु0अ0सं0-469/17 अन्तर्गत धारा 08/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेजा गया।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!