विमलेश अग्रहरि
डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
पुलिस पब्लिक अन्नपूर्णा बैंक योजना के तहत मीरजापुर पुलिस द्वारा सोमवार को जनपद विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारीगण व थाना प्रभारी/चौकी प्रभारी व अन्य पुलिस बल द्वारा असहाय, गरीब, दैनिक मजदूर व अन्य जरूरतमंदो के कुल 571 परिवार के करीब 2284 व्यक्तियों को खाने पीने की समाग्रियां कुल-1700 फूड पैकेट, 909 किग्रा गेहू/आटा, 216 किग्रा चावल, 16 किग्रा दाल, 59 किग्रा आलू, 04 किग्रा नमक, 30 पैकेट बिस्कीट व 35 किग्रा अन्य सब्जी आदि वितरित किया गया तथा निरन्तर खाद्य समाग्रियों का वितरण जारी है इस प्रकार उक्त बैंक के गठन से अब तक 46587 परिवार के 646821 लोगो को 105209 फूड पैकेट, 21916 किग्रा गेहू/आटा, 33296 किग्रा चावल, 4335 किग्रा दाल, 13831 किग्रा आलू, 32 किग्रा चीनी, 1175 लीटर तेल, 2071 किग्रा नमक तथा अन्य फल व सब्जी 2771 किग्रा वितरित किया जा चुका है जिससे अधिक संख्या में अभाव ग्रस्त जरूरतमंदो को आच्छादित किया जा रहा है, जनपद मे कोई असहाय गरीब भूखा नही रहेगा।
महिला थाना प्रभारी द्वारा अभाव ग्रस्त/असहाय /जरूरतमंदो को पुलिस पब्लिक अन्नपूर्णा बैंक के तहत किया गया राशन व फूड पैकेट का वितरण
जनपदीय पुलिस द्वारा वैश्विक माहामारी नोवेल कोरोना वायरस COVID – 19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पूरे भारत में किये गये 21 दिवसीय लॉकडाउन का अनुपालन कराने व कानून/शान्ति व्यवस्था बनाये रखनें के साथ-साथ पुलिस पब्लिक अन्नपूर्णा बैंक योजना के तहत जरूरतमंदो/असहाय/गरीबों की सहायता/ सेवा भी की जा रही है इसी क्रम में आज दिनांक 21.04.2020 को प्रभारी महिला थाना द्वारा थाना को0 शहर के सुन्दर घाट, बुन्देलखण्डी के गरीब/असहाय 12 परिवारों को राशन वितरित किया गया तथा निरन्तर खाद्य समाग्रियों का वितरण जारी है,जिससे अधिक संख्या में अभाव ग्रस्त जरूरतमंदो को आच्छादित किया जा रहा है । जनपद मे कोई असहाय गरीब भूखा नही रहेगा ।
जनपदीय पुलिस द्वारा वैश्विक माहामारी नोवेल कोरोना वायरस COVID – 19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पूरे भारत में किये गये 21 दिवसीय लॉकडाउन का अनुपालन कराने व कानून/शान्ति व्यवस्था बनाये रखनें के साथ-साथ पुलिस पब्लिक अन्नपूर्णा बैंक योजना के तहत जरूरतमंदो/असहाय/गरीबों की सहायता/ सेवा भी की जा रही है इसी क्रम में आज दिनांक 21.04.2020 को प्रभारी महिला थाना द्वारा थाना को0 शहर के सुन्दर घाट, बुन्देलखण्डी के गरीब/असहाय 12 परिवारों को राशन वितरित किया गया तथा निरन्तर खाद्य समाग्रियों का वितरण जारी है,जिससे अधिक संख्या में अभाव ग्रस्त जरूरतमंदो को आच्छादित किया जा रहा है । जनपद मे कोई असहाय गरीब भूखा नही रहेगा ।