जन सरोकार

भाजपा के प्रांतीय कार्यसमिति सदस्य मनोज श्रीवास्तव ने ग्यारहवीं बार जरूरतमंदों को खाद्यान्न का किया वितरण

डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।

लाक डाउन के 28 वां दिन काम धन्धा बंद होने से बेहाल मेहनतकश और जरुरत मंद लोगों को नगर के लालडिग्गी स्थित आवास पर भाजपा के प्रांतीय कार्यसमिति सदस्य मनोज श्रीवास्तव ने ग्यारहवीं बार खाद्यान्न का वितरण किया। सैकड़ों परिवार के बीच कोई भूखा न रहे इस कामना के साथ अनाज का वितरण किया गया।

काम काज एवं मजदूरी करके परिवार का पालन पोषण करने वाले गरीबों के परिवार को भूखा न सोना पड़े इसलिए अनाज एवं सब्जी का वितरण किया गया।
मेहनत मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करने वाले गरीबों के सामने कमाई बन्द होने से भरपेट खाने की समस्या खड़ी हो गयी है। वह किसी महामारी से कम नहीं हैं। लोगों के सामने जमापूंजी खत्म होने से दो वक्त के निवाले की समस्या बन गयी हैं। मनोज श्रीवास्तव ने पात्रों के बीच चावल, आटा, दाल, आलू,तेल एवं नमक वितरित किया । बेहाल लोगों को राहत सामग्री देने के बाद कहा कि कोई भूखा न रहे ।अगर कोई जरुरत मंद हैं तो उसकी मदद समाज के सहयोग से की जायेगी ।
इस मौके पर अजय दुबे, संतोष सिंह उर्फ़ संतू , विजय साहू एवं डा. अश्वनी श्रीवास्तव आदि प्रमुख रूप से पात्रों को खाद्यान्न सामग्री वितरण में सहयोग किया ।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!