‘विंध्य मीडिया वेंचर्स’ परिवार और ‘विंध्य न्यूज’ के सम्मानित पाठकों की ओर से आपसे अपील करता हूं कि कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर देशहित में ‘पीएम केयर्स फंड’ एवं ‘मुख्यमंत्री पीड़ित सहायता कोष’ में सहयोग अवश्य करें।
विमलेश अग्रहरि
डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
हलिया थाना क्षेत्र के यूपी एमपी बार्डर जडकुड पर तैनात पुलिसकर्मियों ‘कोरोना वारियर्स’ का मंगलवार की शाम आशीर्वाद फाउंडेशन ट्रस्ट पिपरा के अध्यक्ष लवकुश अग्रहरि ने मास्क देकएवं अंगवस्त्र भेंट कर के सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना जैसी महामारी के संक्रमण के बाद भी पुलिसकर्मी अपने अपने घरों को छोडकर अपने डियूटी का निर्वहन कर रहे हैं। ऐसे में हम सभी लोगो को इनका उत्साहवर्धन करना चाहिए और लाक डाउन का पालन घर पर रहकर अवश्य करना चाहिए, जिससे इस महामारी का डटकर सामना किया जा सके।
संस्थान के अध्यक्ष लवकुश अग्रहरि ने लोगों से अपील किया है कि लोग घरों से बाहर ना निकले, जरूरी कार्य हो तभी घर से बाहर मास्क लगाकर निकले और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अवश्य करें। आसपास डियूटी दे रहे पुलिसकर्मियों तथा स्वास्थय विभाग के टीम के सदस्यों को पानी चाय उपलब्धरूप से कराते रहे, जिससे इन कोरोना वारियर्स को कोई दिक्कत ना हो। आशीर्वाद फांउडेशन गरीबों को खाधान्न सामग्री के साथ क्षेत्र में मास्क का वितरण कर रही है और आगे भी करती रहेगी। इस दौरान एसआई रामज्ञान यादव, सुरेंद्र यादव, राम, भागवत राय, विनय यादव मौजूद रहे।