मिर्जापुर लाक डाउन

जिला अस्पताल सहित प्राइवेट चिकित्सकों से लें चिकित्सकीय परामर्श, सीएमओ ने जारी किए नंबर

‘विंध्य मीडिया वेंचर्स’ परिवार और ‘विंध्य न्यूज’ के सम्मानित पाठकों की ओर से आपसे अपील करता हूं कि कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर देशहित में ‘पीएम केयर्स फंड’ एवं ‘मुख्यमंत्री पीड़ित सहायता कोष’ में सहयोग अवश्य करें।
विमलेश अग्रहरि
डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।

निदेशक प्रशासन चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं उत्तर प्रदेश के आदेश के क्रम में मिर्जापुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर ओपी तिवारी ने जनपद वासियों की स्वास्थ्य समस्या एवं चिकित्सकीय आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए मंडलीय जिला चिकित्सालय विभिन्न डॉक्टरों समेत विभिन्न रोगों के प्राइवेट चिकित्सकों एवं नर्सिंग होम के चिकित्सकों का नंबर सार्वजनिक किया है। सीएमओ डॉ तिवारी ने जौनपुर वासियों से अपील किया है कि वे चिकित्सकों से उनके लिए निर्धारित समय अवधि के दौरान फोन करके आवश्यक चिकित्सकीय सलाह एवं लाभ प्राप्त कर सकते हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सभी चिकित्सकों के लिए अलग-अलग समय का निर्धारण किया है, ऐसे में निर्धारित समय अवधि के दौरान ही संबंधित चिकित्सक अपनी चिकित्सकीय सेवा मोबाइल के जरिए देने के लिए उपलब्ध रहेंगे। उन्होंने बताया कि चिकित्सा परामर्श हेतु कंट्रोल रूम पर दो चिकित्सक 24 घंटे चिकित्सकीय सलाह हेतु उपलब्ध है। जनपद वासी 05442 252 337 पर फोन करके चिकित्सक डॉ वीके भारती और डॉ रवि सिंह से सलाह ले सकते हैं।

सीएमओ द्वारा जारी मंडलीय अस्पताल के चिकित्सकों के नंबर एवं उनसे मोबाइल पर संपर्क करने की समयावधि देखें
सीएमओ द्वारा जारी जनपद के नर्सिंग होम व प्राइवेट चिकित्सकों के नंबर एवं उनसे मोबाइल पर संपर्क करने की समयावधि देखें
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!