मिर्जापुर लाक डाउन

वार्डों को सैनिटाइज कराने नगरपालिका में आई एक और मशीन, चेयरमैन मनोज जायसवाल ने किया रवाना

0 अब प्रतिदिन चार वार्डों को पूरी तरह से सैनिटाइज किया जा सकेगा: संजय सिंह

विमलेश अग्रहरि

डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।

नगर पालिका परिषद मिर्जापुर के लगभग तीन दर्जन वार्डों में स्थित विभिन्न मोहल्लों एवं इन मोहल्लों में स्थित विभिन्न सरकारी दफ्तरों, कार्यालयों बैंक एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों को कोरोना कोविड-19 के संक्रमण से मुक्त रखने की पहल के क्रम में नगर पालिका परिषद मिर्जापुर के चेयरमैन मनोज जायसवाल लगातार लगे हुए हैं। नगर पालिका प्रशासन के पास अब तक उपलब्ध केवल एक सैनिटाइजर मशीन से वादों को सैनिटाइज करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता था, लेकिन अब यह दिक्कत पूरी तरह से दूर हो गई है, क्योंकि नगर पालिका प्रशासन की ओर से एक और सैनिटाइजर मशीन मंगा ली गई है। बुधवार को चेयरमैन मनोज जायसवाल ने इस नई सैनिटाइजर मशीन का पूजन करके इसे सैनिटाइजिंग के लिए झंडी दिखाकर रवाना किया। सोशल डिस्पेंसिंग का पालन करते हुए इस अवसर पर उपस्थित नगर पालिका के कर्मचारियों ने सैनिटाइजिंग मशीन की रवानगी पर तालियां बजाकर स्वागत की।

 

आप से अपील

‘विंध्य मीडिया वेंचर्स’ परिवार और ‘विंध्य न्यूज’ के सम्मानित पाठकों की ओर से आपसे अपील करता हूं कि कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर देशहित में ‘पीएम केयर्स फंड’ एवं ‘मुख्यमंत्री पीड़ित सहायता कोष’ में सहयोग अवश्य करें।

इस दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए चेयरमैन मनोज जायसवाल ने कहा कि नगर पालिका क्षेत्र के निवासियों के लिए नगर पालिका प्रशासन पूरी तरह से तत्पर है, मुझे को किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने बताया कि जरूरतमंदों एवं आशाओं के साथ ही साथ समाचार पत्र विक्रेताओ के साथ ही अन्य लोगों को राहत सामग्री का वितरण भी किया जा रहा है। इसके साथ ही हमारे विभिन्न वार्डों के सभासद गण भी अपने अपने वार्ड में राहत कार्य में जुटे हुए हैं। इस दौरान स्वच्छ भारत मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक संजय सिंह ने बताया कि अब नगरपालिका के वार्डो को सेनीटाइज करने का कार्य दोगुनी गति से अर्थात तेजी से हो सकेगा। श्री सिंह ने बताया कि इस मशीन के आ जाने से अब प्रतिदिन नगरपालिका के चार वार्डों का पूरी तरह से सैनिटाइजेशन का कार्य संपूर्ण कर लिया जाएगा, जो बुधवार से ही शुरू हो गया है। दोनों मशीनों के जरिए प्रतिदिन 4-4 वार्डों में सरकारी दफ्तरों और बैंकों सहित सड़क पर सैनिटाइजेशन का कार्य लगातार शुरू हो चुका है। इस अवसर पर प्रमुख रूप से जोनल प्रभारी संजय श्रीवास्तव और सफाई इंस्पेक्टर नंदकिशोर के साथ ही अन्य लोग मौजूद रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!