पडताल

एसपी ने थाना हलिया का किया औचक निरीक्षण, प्वाइंट पर लगे कर्मचारीगण को आवश्यक दिशा निर्देश दिये

विमलेश अग्रहरि

डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
आज दिनांक 22.04.2020 को सांय पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा हलिया थाने का औचक निरीक्षण किया गया । इस दौरान थाना कार्यालय व कार्यालय के अभिलेख, शस्त्रागार, बाथरूम, कम्प्यूटर कक्ष, मालखाना, बैरिक, मेस, हवालात,बन्दीगृह आदि का भी निरीक्षण किया गया, थाना परिसर के निरीक्षण के दौरान परिसर की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने साथ ही नोवेल कोरोना वायरस ” COVID – 19 ” के बढ़ते संक्रमण के दृष्टिगत थाने की साफ सफाई व सेनेट्राइज करने, एवं सभी पुलिसकर्मियों को ड्यूटी आते जाते समय साबुन/ हैण्डवाश से हाथ धोने, ड्यूटी के दौरान हैण्ड गलब्स/ मास्क लगाने व अपने पास सेनेटाइजर रखने व समय समय पर हाथों को सेनेट्राइज करते रहने के लिए एवं थाने पर व ड्यूटी के दौरान सोशल डिस्टेसिंग बनाये के लिए निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि थाने पर आने जाने वाले किसी भी व्यक्ति से सोशल डिस्टेसिंग रखे व उनको हाथ धुलवाये के बाद ही थाना परिसर में प्रवेश करने दे,थाना प्रभारी को लॉकडाउन व सोशल डिस्टेसिंग का पालन सुनिश्चित कराये जाने हेतु थाना क्षेत्र में भम्रण कर सर्तक दृष्टि रखनें के निर्देश के साथ ही पुलिस अधीक्षक द्वारा थानाक्षेत्र के विभिन्न प्वाइटो पर पहुच कर ड्यूटी/ चेकिंग में लगे पुलिसकर्मियों को ब्रिफ करते हुए कहा गया कि कोरोना वायरस के संक्रमण के दृष्टिगत उच्च श्रेणी की सर्तकता बरते नियमित साफ सफाई रखे तथा चेकिंग दौरान गलब्स व मास्क किसी भी दशा न हटाये पुरी साधानी से अपना एवं चेक किये जाने वाल व्यक्ति के स्वास्थ्य का हर संभव ध्यान ऱखते हुए चेकिंग व अन्य कार्यवाही करे, संक्रमण के प्रति कदापि लापरवाह न हो। पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना क्षेत्र में भम्रण कर लॉकडाउन का अनुपालन की स्थिति का जायजा भी लिया गया। उक्त निरीक्षण के दौरान, प्रभारी निरीक्षक हलिया, सहित थाने के अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।

पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा चौकी तिलांव का किया गया औचक निरीक्षण
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा हलिया के निरीक्षण के पश्चात थाना लालगंज के चौकी तिलांव का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान चौकी के कार्यालय,मेस, बैरक, चौकी परिसर का निरीक्षण किया गया व साफ सफाई के लिए संबंधित को निर्देशित किया गया एवं नोवेल कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के दृष्टिगत चौकी की साफ सफाई व सेनेट्राइज करने, एवं सभी पुलिसकर्मियों को ड्यूटी आते जाते समय साबुन/ हैण्डवाश से हाथ धोने, ड्यूटी के दौरान हैण्ड गलब्स/ मास्क लगाने व अपने पास सेनेटाइजर रखने व समय समय पर हाथों को सेनेट्राइज करते रहने के लिए निर्देशित किया गया,पुलिसकर्मियों को ब्रिफ करते हुए कहा गया कि कोरोना वायरस के संक्रमण के दृष्टिगत उच्च श्रेणी की सर्तकता बरते नियमित साफ सफाई रखे तथा चेकिंग दौरान गलब्स व मास्क किसी भी दशा न हटाये पुरी सावधानी से अपना कार्य करे।*

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!