खेत-खलियान और किसान

परदर्शिता के साथ गेहूॅ खरीद के साथ 7 में दिन भुगतान करने का जिलाधिकारी ने दिया आदेश

० क्रय केन्द्रो से धान तत्काल उठान कराने का निर्देश
विमलेश अग्रहरि
डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
जिलााकारी सुशील कुमार पटेल ने जनपद के सभी क्रय केन्द्र प्रभारियों को निर्देर्षित करते हुये कहा िक किसानों के गेहूॅ। खरीद के अधिकतम 7 दिन में भुगतान सुनिष्चित करें, 7 दिन में भुगतान न होने पर सम्बंधित केन्द्र प्रभारी कों कारण सहित स्पश्टीकरण देना होगा।  जिलाधिकारी ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में गेहूॅं खरीद को लेकर सम्बंधित क्रय एजेंसियों के जिला प्रबन्ध की बैठक कर समीक्षा की। उन्होंने कहा कि किसानों के गेहूॅं का खरीद निर्धारित पारदर्षिता के साथ किया जाय, ताकि किसानों के उत्पादन का मूल्य मिल सके। डिप्टी आरएमओ ने जिलाधिकारी को बताया कि जनपद में कुल 75 गेहूॅं क्रय केन्द्र खेले गये जिनमें से अभी 69 केन्द्र पर खरी प्रारम्भ की गयी है, इन छः केन्द्रों पर खरीद न होने का कारण केन्द्र प्रभारियों द्वारा बताया कि गया विगत धान के सीजन में क्रय किये धान का उठान अभी केन्द्रों से मिलों के द्वारा उठान नहीं किया गया है, जिसके चलते गोदाम में स्थान नहीं हैं, जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि एक सप्ताह के अन्दर सम्बंधित एजेंसी के जिला प्रबन्धक गोदामों से धाम का उठान सुनिष्च्ति करायें तथा तत्कल खरीद प्रारम्भ करायें। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी यू0पी0 सिंह, उप जिलाधिकारी सदर गौरव श्रीवास्तव, चुनार जितेन्द्र कुमार, लालगंज शिव प्रसाद, डिप्टी आर0एम0ओ0 अजीत त्रिपाठी, जिला प्रबन्धक आर0एफ0सी0 के अलावा सभी एजेंसियों के जिला प्रबन्धक उपस्थित रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!