मिर्जापुर लाक डाउन

शहर के समाजसेवियों के सौजन्य से 400 परिवारों के लिए सिटी मजिस्ट्रेट ने बांटी राहत सामग्री

विमलेश अग्रहरि
डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।

सोमवार को बुंदेलखंडी वार्ड के चौक में शहर के वरिष्ठ समाजसेवियो द्वारा कोरोनावायरस जैसे संक्रमण काल में पुलिस एवं प्रशासन के कर्तव्य परायणता पर बधाई देते हुए सिटी मजिस्ट्रेट एवं शहर कोतवाली प्रभारी को सम्मानित किया गया। इस दौरान समाजसेवियों ने सिटी मजिस्ट्रेट जगदंबा सिंह की उपस्थिति में चार सौ परिवारों के लिए राहत सामग्री का वितरण किया। राहत सामग्री पाकर लोग काफीीी खुश हुए।

      इस अवसर पर संबोधित करते हुए सिटी मजिस्ट्रेट जगदंबा सिंह ने कहा कि शहरवासी लाख डाउन का पूरी तरह से पालन करें और कोविड-19 कोरोनावायरस का जड से उन्मूलन करने के लिए कृत संकल्पित रहें। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी परिवार को इसी प्रकार की दिक्कत हो तो तत्काल जिला प्रशासन द्वारा जारी हेल्पलाइन पर संपर्क करें। कहां की आमजन अथवा जरूरतमंद को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होने दी जाएगी।
वरिष्ठ समाजसेवी राजेश चौरसिया सहित उपस्थित समाजसेवियों ने सिटी मजिस्ट्रेट एवं सिटी कोतवाली प्रभारी को अंगवस्त्रम भेंटकर पुलिस व प्रशासन के कर्तव्य परायणता को नमन किया और साधुवाद दिया।
शहर के वरिष्ठ समाजसेवी राजेश चौरसिया, सभासद संजय चौरसिया, समाजवादी युवजन सभा के राष्ट्रीय सचिव चंदन यादव, दंत चिकित्सक डॉ राहुल चौरसिया, समाजसेवी मनोज खंडेलवाल, रितेश राजधानी, डिंपल यादव, संतोष त्रिपाठी, संतोष गोयल वरिष्ठ भाजपा नेता विनोद केसरवानी, रूपेश जयसवाल, श्यामसुंदर केसरी वरिष्ठ भाजपा नेता, अमित सोनी, मनीष पांडे, अच्छे खान, धर्मेंद्र गिरी एडवोकेट, बादशाह इत्यादि की उपस्थिति में नगर मजिस्ट्रेट जगदंबा सिंह एवं शहर कोतवाल प्रभारी  रविंद्र कुमार यादव को अंगवस्त्रम भेंटकर कोरोना महामारी के विरुद्ध लड़ने के लिए सम्मानित किया गया एवं वहां पर मौजूद लगभग 400 लोगों को खाद्यान्न वितरित किया गया।  प्रत्येक राहत सामग्री पैकेट में आटा, चावल, साबुन इत्यादि को झोला में पैक कराकर उपस्थित लोगों में अधिकारियों एवं वहां पर उपस्थित  समाजसेवियों  द्वारा वितरित किया गया राहत सामग्री वितरण में सरकार द्वारा निर्देशित सामाजिक दूरी एवं डिस्टेंस का पूर्ण रुप से पालन किया गया।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!