मिर्जापुर

जन्मदिन की पूर्व संध्या पर पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कार्यकर्ताओं को लॉकडाउन व सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करने की अपील की

० अनुप्रिया पटेल ने कहा- वर्तमान परिस्थिति में कोरोना जैसी वैश्विक महामारी की रोकथाम के लिए हमें प्रण लेते हुए जरूरतमंद लोगों की मदद का प्रण लेना चाहिए

डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।

पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद अनुप्रिया पटेल ने अपने जन्मदिन की पूर्व संध्या पर अपने समर्थकों एवं शुभचिंतकों से उनका जन्मदिन मनाने की बजाय लॉकडाउन व सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का ठीक से पालन करने की अपील की हैं। श्रीमती पटेल ने मीरजापुर सहित प्रदेश के हर जनपद में अपने कार्यकर्ताओं को संदेश दिया है कि वर्तमान परिस्थिति में कोरोना जैसी वैश्विक महामारी की रोकथाम के लिए हम सभी को प्रण लेना चाहिए और एकजुट होकर कार्य करना चाहिए। पार्टी के संस्थापक यश:कायी डॉ.सोनेलाल पटेल जी के बताए रास्ते पर चलते हुए जरूरतमंद लोगों की मदद करें।
पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश पटेल का कहना है कि उनकी नेता श्रीमती पटेल ने अपने समर्थकों से घर पर ही रहने और लॉकडाउन व सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करने की अपील की हैं। श्रीमती पटेल ने कहा है कि सभी कार्यकर्ताओं को यह ध्यान देना है कि उनके आसपास कोई व्यक्ति भूखा न रहे। हर संभव मदद करने की कोशिश करें।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!