० जन्मदिन के अवसर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी एवं लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने दी बधाई, पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने जताया आभार
विमलेश अग्रहरि
डिजिटल डेस्कक, मिर्जापुर।
किसी के जीवन में हर साल आने वाला जन्मदिन एक खास अवसर होता है, लेकिन इसका उस समय कोई मायने नहीं होता, जब देश और समाज चुनौतियों से जूझ रहा हो। संकट के इस दौर में सरकार का सहयोग करते हुए जरूरतमंदों को हर संभव मदद पहुंचाना ही मेरे लिए आपकी ओर से जन्मदिन की सच्ची शुभकामना होगी। पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष व मीरजापुर सांसद अनुप्रिया पटेल ने मंगलवार को अपने जन्मदिन के अवसर पर अपने समर्थकों, कार्यकत्र्ताओं एवं शुभचिंतकों को यह संदेश दिया। इस शुभ अवसर पर देश के प्रथम नागरिक राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद एवं यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला , उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह द्वारा दी गई जन्मदिन की बधाई पर पटेल ने आभार प्रकट किया।
जन्मदिन के अवसर पर श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने फेसबुक लाइव के जरिए अपने कार्यकत्र्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में दुनिया गहरे संकट में है। पूरी दुनिया के साथ भारत भी कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहा है। हमारे लिए फिलहाल राहत की बात है कि कोरोना का प्रकोप दुनिया के दूसरे देशों के मुकाबले भारत में कम है। मगर इस महामारी से देश का बहुत बड़ा वर्ग बेहद संकट में है। खासतौर पर गरीब-मजदूर और किसान वर्ग चौतरफा परेशान हैं।
श्रीमती पटेल ने कहा कि हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि यश:कायी डॉक्टर सोनेलाल पटेल जी ने अपना दल का गठन ही वंचितों के लिए आवाज उठाने के लिए किया था। ऐसे में महामारी के दौर में इस वर्ग के साथ खड़ा रहना और इन्हें मुसीबत से निकालना हमारे लिए बड़ी चुनौती है।
श्रीमती पटेल ने कहा कि सामाजिक दूरी, मास्क, लॉकडाउन के दौरान घर में रहना, साफ सफाई से रहना ही इस महामारी से बचने का एकमात्र उपाय है। कार्यकर्ता और नेता फोन, सोशल मीडिया सहित अन्य माध्यमों के जरिए इस संबंध में जागरुकता लाएं। कार्यकर्ता और नेता अपने आसपास के लोगों के लगातार संपर्क में रहें। फोन से प्रतिदिन कम से कम दस लोगों से बात कर फीडबैक लें। इसका भी ध्यान रखें कि सरकार की योजनाओं की पहुंच जरूरतमंदों तक हो पा रही है या नहीं।
श्रीमती पटेल ने अपने कार्यकत्र्ताओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि मुझे आप सभी पर बहुत ही गर्व है कि इस वैश्विक महामारी से निपटने में आप लोगों ने सरकार द्वारा बनाए गए नियमों का न केवल पालन किया, बल्कि जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आकर अपने सामाजिक दायित्व का भी निर्वहन किया। इस आपदा में आप द्वारा किए गए सेवा कार्य की हर जगह प्रशंसा हो रही है। देश की राजधानी दिल्ली में भी आपलोगों के सराहनीय कार्य की तारीफ हो रही है।
श्रीमती पटेल ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी के प्रसिद्ध नारा “तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हे आजादी दूंगा” का उल्लेख करते हुए कहा कि आज देश-दुनिया के सामने आई इस भयानक महामारी से बचने के लिए आप लोगों को भी सरकार का निरंतर सहयोग करना होगा। लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करना होगा। कोरोना की रोकथाम के लिए दिन रात एक करने वाले हमारे डॉक्टर, पुलिस कर्मी, सफाईकर्मियों की समस्याओं एवं जरूरतों का भी ख्याल रखना होगा।
अंत में श्रीमती पटेल ने कहा कि मुझे दु:ख है कि इस विपत्ती के समय मैं अपने संसदीय क्षेत्र और अपने प्रदेश में नहीं हूं। लेकिन मैं यहां रह कर लगातार जरूरतमंदों के लिए काम कर रही हूं। जनपद के अधिकारियों से बात कर रही हूं। सरकारी योजनाओं की निगरानी कर रही हूं और राज्य एवं संसदीय क्षेत्र की जरूरतों की जानकारी संबंधित सभी पक्षों को दे रही हूं।