डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
जिले के कछवा थाने के कटका पडाव पर दूध और पेट्रोलियम के टैंकरों में गुरुवार की सुबह आपस में आमने-सामने भिड़ंत हो गई, जिसमें दूध की टैंकर के ड्राइवर का पैर स्टेरिंग में फस गया, जिसे कछवा कस्बा चौकी इंचार्ज संजय राय व हल्का एसआई पुलिस बल के सहयोग से निकलवा कर इलाज हेतु औराई भेजा गया। वही दूसरे ट्रक का ड्राइवर ट्रक छोड़ फरार हो गया।
जानकारी के मुताबिक औराई की तरफ से बनारस जा रही भारत पेट्रोलियम की टैंकर, वहीं दूसरी तरफ से बनारस की तरफ से आ रही दूध की टै़कर कटका पड़ाव के पास आमने-सामने हाईवे पर आपस में भिड़ गई। जिससे दोनों गाड़ियों की आगे की परखच्चे उड़ गए। वही दूध टैंकर के ड्राइवर रफीक पुत्र मुस्तकीम निवासी सैदपुर जनपद गाजीपुर बुरी तरह स्टेरिंग की बीच फंस गया। जिसे पुलिस के सहयोग से निकालकर एंबुलेंस से दवा इलाज के लिए भेजा गया दोनों ट्रको को कब्जे में लेकर कछवा पुलिसआगे की कार्रवाई की जा रही है।
Note: For any information, news and advertisement, you can call us on 8299113438.