डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ व जुआरियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली कटरा मयहमराह लॉक डाउन का अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने हेतु गश्त/ चेकिंग में मामूर थे। इस दौरान आवास विकास कालोनी ट्यूबेल नं0 2 का लान के अन्दर हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे प्रदुम्न पुत्र स्व0 रामधनी मौर्य निवासी कतवारू का पुरा थाना को0 कटरा मीरजापुर, विक्रम सिंह पुत्र सियाराम निवासी अनगढ़ महावीर थाना को0 कटरा मीरजापुर, अनिल पुत्र स्व0 प्रेमचन्द निवासी अनगढ़ महावीर थाना को0 कटरा मीरजापुर, सुरज पुत्र जवाहिर निवासी कतवारु का पुरा थाना को0 कटरा मीरजापुर को गुरुवार समय 12.30 बजे कारण गिरफ्तारी बताकर गिरफ्तार किया गया तथा अन्य तीन व्यक्ति क्रमश गगन मौर्या पुत्र बनवारी मौर्या निवासी कतवारू का पुरा थाना को0 कटरा मीरजापुर, शैलेश मौर्या पुत्र अज्ञात निवासी कतवारू का पुरा थाना को0 कटरा मीरजापुर, आशीष मौर्या पुत्र अज्ञात निवासी कतवारू का पुरा थाना को0 कटरा मीरजापुर अन्धेरा का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। गिरफ्तार किये गये व्यक्तियों से अन्य लोगों के बारे मे पूंछताछ की जा रही है। उक्त लोगों के विरुद्ध थाना स्थानीय पर अपराध संख्या 106/20 धारा 13 जुआ अधिनियम व अपराध संख्या 107/2020 धारा 188,269,270,271 भा0द0वि0 का अभियोग पंजीकृत किया गया। इनकी गिरफ्तारी से मीरजापुर शहर मे होने वाले आम अपराध पर भारी अंकुश लगेगा जिसका सीधा प्रभाव आम जनमानस पर पड़ेगा।
गिरफ्तारी बरमादगी करने वाली पुलिस टीम-
1. प्रभारी निरीक्षक रमेश यादव थाना कोतवाली कटरा मीरजापुर।
2. उ0नि0 बीर बहादुर चौधरी कोतवाली कटरा मीरजापुर।
3. हे0का0 नर्वेश मिश्रा थाना कोतवाली कटरा मीरजापुर।
4. का0 उमेश यादव थाना कोतवाली कटरा मीरजापुर।
5.का0 आशीष सिंह थाना कोतवाली कटरा मीरजापुर।
6. का0 लल्लन यादव थाना कोतवाली कटरा मीरजापुर।
7.का0 महताब थाना कोतवाली कटरा मीरजापुर।
8.का0 संतोष सिंह थाना कोतवाली कटरा मीरजापुर।
9. म0का0 पूजा मौर्या थाना कोतवाली कटरा मीरजापुर।
10.म0का0ऋचा पाण्डेय थाना कोतवाली कटरा मीरजापुर।