डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
कोरोना वायरस (कोविड-19) पर एपेक्स इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज चुनार के फार्मेसी एवं आयुर्वेद छात्र छात्राओं के लिए इस वैश्विक महामारी को लेकर सोशल मीडिया के माध्यम से जनमानस में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से दिनांक 22 अप्रैल से ऑनलाइन पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता को लांच किया गया, फार्मेसी कॉलेज के प्राचार्य प्रो. डॉ सुनील मिस्त्री के नेतृत्व में आयोजित इस पतियोगिता में छात्र- छात्राओं द्वारा कोविड-19 टैगलाइन या स्लोगन के साथ छात्रों को स्वयं से पैंटिंग, ड्राइंग या स्केच वाला पोस्टर बनाकर एपेक्स इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी के फेसबुक पेज पर दिनांक 30 अप्रैल 12:00 बजे तक पोस्ट करना था। सर्वाधिक लाइक्स के आधार पर फार्मेसी कॉलेज के प्रांशु दुबे ने प्रथम, अभिषेक पटेल ने द्वितीय एवं अविनाश सिंह ने तृतीय आयुर्वेद के दीक्षा ने प्रथम, श्रद्धा ने द्वितीय एवं मीनू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
एपेक्स के चेयरमैन डॉ. एस के सिंह ने सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए बताया कि छात्रों के पाठ्यक्रम को पूर्ण कराने के उद्देश्य से कॉलेज फैकल्टी द्वारा चलाई जा रही ऑनलाइन क्लासेस के दौरान समय समय पर इस प्रकार के क्विज, पोस्टर, निबंध आदि प्रतियोगिताओं के आयोजन से छात्रों में पाठ्क्रम के प्रति रूचि बढ़ने के साथ साथ मानसिक संतुलन में वृद्धि होती है।