बाजार व्यापार

विडियो कान्फ्रेन्सिग से व्यापारियों की ई बैठक, व्यापार हित में किए गए मांग शासन तक पहुंचाने राष्ट्रीय अध्यक्ष ने किया आश्वस्त

डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।

मिर्जापुर वाराणसी मंडल के व्यापारियों एवं व्यापार संगठन साथियों के साथ राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित गुप्ता एवं राष्ट्रीय व प्रदेश के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने विडियो कान्फ्रेन्सींग के जरिये ई बैठक लिया एवं व्यापारीयों से स्थानीय व मौलिक समस्याओं पर चर्चा कर उनकी बात राज्य सरकार एवं केन्द्र सरकार तक पत्रक के माध्यम से पहुंचाने का आश्वासन राष्ट्रीय अध्यक्ष ने दिया।

 

बैठक का संचालन कर रहे प्रदेश महामंत्री रविन्द्र जायसवाल ने कहा कि सभी राज्यों के लाँकडाउन की घोषणा के बाद से सभी ऑफिस, दुकान, उधोग बन्द है लाँकडाउन महामारी कब तक आगे रहेगी कहना मुश्किल है। देश का व्यापारी एेसे में बड़े संकट से गुज़र रहा है ।
वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बैठक में मीरजापुर, भदोही, सोनभद्र एवं वाराणसी से जुड़े हुए सैकड़ों व्यापारीयों ने कई मुद्दों पर विमर्श कर सरकार से विशेष राहत की मांग की।

1: व्यापारियों को जो मध्यम वर्गीय जिसका टर्न ओवर १ से ५ करोड़ के लगभग हैं उसके बैंक लोन और लिमिट पर लॉकडाउन की अवधि तक ब्याज शत प्रतिशत माफ़ किए जाए ।
2 : खुदरा व्यापारी के हितो को भी ध्यान रखकर उन्हें संरक्षण प्रदान किया जावे बाहरी ई कामर्स कम्पनियों को को रोका जावे ।
3 : टेन्ट एवं कैटरिंग व्यवसायी व मैरेज हाल मालिकों के लिए विशेष पैकेज की घोषणा की जाय
4 : लघु एवं कुटीर उद्योग जैसे ब्रेड, नमकीन ,पेठा ,गजक ,बेकरी का उत्पादन करने वाले उद्यमियों को विशेष रियायत दी जाए ताकि उनका कच्चा पड़ा माल जो सड़ रहा है या खराब होने की स्थिति में है उससे राहत मिले।
5 : बिजली, पानी का बिल व जीएसटी को तीन महीने के लिए माफ किया जाय।
6 : जिन व्यापारीयों का औधोगिक परिसर किराये पर है उनके किराया माफी के लिए राज्य सरकार की ओर से ठोस प्रस्ताव लाया जाय।
7 : विद्यालयों में 3 महीने की फीस माफी के लिए विशेष योजना लाई जाए इससे विद्यालय प्रबंधन एवं अभिभावकों पर अतिरिक्त भार न पड़े।
7 : अन्य राज्यों की तर्ज पर उत्तर प्रदेश में भी मंडी शुल्क पूर्णतया समाप्त किया जाए ताकि गल्ला व्यापारी मुक्त रूप से अन्य राज्यों के साथ तालमेल बनाकर व्यापार कर सकें ।
8 : पंजीकृत व्यापारियों के कामगारों के लॉक डाउन की अवधि तक के वेतन का 50% वहन सरकार करे।
9 : क्योंकि व्यापारी भी एक तरह का कोरोना योद्धा है, प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से वह भंडारा ,राशन वितरण एवं अन्य सामाजिक दायित्वों से घिरे रहने की स्थिति में कोरोना से संक्रमित हो सकता है अतः जिस तरीके से पुलिसकर्मियों, स्वास्थ्य कर्मियों एवं सफाई कर्मियों को 50 लाख तक की कोरोना बीमा का प्रावधान रखा गया है वह व्यापारी पर भी लागू हो।
10 : व्यापारी राहत पैकेज का ऐलान हो जिससे सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम वर्ग के व्यापारी लाभान्वित हों।

बैठक में प्रमुख रूप से वाराणसी से अध्यक्ष अजीत सिंह बग्गा, महामंत्री प्रमोद अग्रहरी, जिलाध्यक्ष युवा सनी जौहर, प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश निरंकारी, मिर्जापुर से प्रदेश महामंत्री रविंद्र जायसवाल, जिला अध्यक्ष उदय चंद गुप्ता, वरिष्ठ कालीन व्यवसाई निलेश पुरवार जी, गल्ला व्यवसायी श्री राम साहु,मैरेज हॉल मालिक विकास गुप्ता युवा जिलाध्यक्ष रजनीकांत राय, अभिषेक जायसवाल, सुरेंद्र गुप्ता, कृष्णानंद हैहयवंशी, सत्यनारायण सिंह, रवि गुप्ता साहू, अभिषेक गुप्ता,सुरज सोनकर, शरफराज अहमद,शुभम गुप्ता साहू, भदोही से वरिष्ठ व्यवसायी मूलचन्द साहु, शेषधर गुप्ता, प्रिन्स गुप्ता,सोनभद्र से जिला अध्यक्ष गोपाल दास गुप्ता, मृत्युंजय केशरी जिला महामंत्री, अनिल मित्तल जिला कोषाध्यक्ष, संजीव मदान चुनाव अधिकारी, प्रबुद्ध कुमार चौबे चुनाव पर्वेक्षक,रवीजीत सिंह कंग नगर अध्यक्ष औड़ी, राकेश यादव नगर महामंत्री औड़ी, रतन कुमार गुप्ता नगर कोषाध्यक्ष औड़ी, बृजेन्द्र सोनी नगर कोषाध्यक्ष डिबूल गंज, मंतोष तिवारी, जिला कार्यकारिणी सदस्य सोनभद्र, संजय पाठक जिला कार्यकारिणी सदस्य सोनभद्र सहित सैकड़ों व्यापारी शामिल हुए।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!