मिर्जापुर लाक डाउन

पड़री पुलिस ने बाइक जुलूस निकालकर लोगों को किया जागरूक

0 घरो में रहे लोग,आपकी सुरक्षा के लिए हम बाहर है

0 दूसरे दिन भी थानाध्यक्ष समेत समस्त स्टाफ ने निकाली रूट मार्च

0 रुट मार्च पड़री बाजार से पथरहा पर्सनपुर उसरहवा डगमगपुर तक

डिजिटल डेस्क, पड़री (मिर्ज़ापुर)।
शासन के मंशानुरूप व पुलिस अधीक्षक डा धर्मवीर सिंह के निर्देशन में लाकडाउन व सोसल सिस्टेंसिंग को पूर्ण रूप से पालन कराने के लिए थानाध्यक्ष पड़री मंजय सिंह व एसएसआई वीर बहादुर सिंह द्वारा थाने के समस्त स्टाफ के साथ बाइक व चार पहिया वाहन के साथ रूट मार्च निकाला गया।  जनता को यह संदेश दिया गया कि अगर कोरोना जैसे महामारी से बचाव के लिए प्रत्येक नागरिक को अपनी सुरक्षा साथ ही परिवार की सुरक्षा एवं देश की सुरक्षा करनी है तो लाकडाउन व सोसल डिस्टेंसिंग का पूर्ण रूप से ख्याल रखे और उसका पालन करे। साथ ही जनता से यह भी अपील किया गया कि सम्पूर्ण जनमानस बिना आवश्यक कार्यो के घरों से बाहर न निकले। केवल जरूरत के कामों के लिए बाहर निकले और निकलते समय चेहरे पर मास्क का प्रयोग करते हुये चेहरे को ढक कर निकले। अनावश्यक सड़को पर पैदल व बाइक से तफरी न मारे, नही तो ऐसे लोगो के खिलाफ कठोर व शख्त कार्यवाही की जाएगी। रूट मार्च पड़री बाजार से निकलकर पथरहा हिनौती, गुरखुली, परसनपुर, डगमगपुर समेत रुट के अन्य गांवों तक रुट मार्च निकाली गई और जनता को संदेश दिया गया की आप सुरक्षित रहने के लिए घर में रहें। हम आपकी सुरक्षा के लिए बाहर हैं।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!