डिजिटल डेस्क, इमिलियाचट्टी(मिर्ज़ापुर)।
ग्राम प्रधान से बार-बार सड़क निर्माण की मांग कर रहे ग्रामीणों ने सड़क निर्माण की आस पूरी ना होने पर आपसी जन सहयोग व श्रमदान के जरिए 500 मीटर लंबी सड़क का निर्माण कर डाला। जी हां ज्हम बात कर रहे हैं मिर्जापुर जिले के जमालपुर ब्लाक के महुली गांव का।
उल्लेखनीय है कि जमालपुर विकास खण्ड मे स्थित ग्राम सभा महुली मे ग्राम प्रधान द्वारा नौ वर्ष पूर्व बने चकरोड गत वर्ष बरसात में छतिग्रस्त हो गया। जिसको बनवाने की मांग ग्रामीण कर रहे थे लेकिन ग्राम पंचायत द्वारा मरम्मत का कार्य नही कराये जाने से ग्रामीणों ने जन सहयोग से चकरोड निर्माण का मन बना लिया और आपसी सहयोग से पैसा एकत्र कर श्रमदान से निर्माण कार्य शुरु कर 500 मीटर रास्ता का निर्माण कर डाला।
श्रमदान करने वालों में ग्रामवासी बनारसी मौर्या, उमाशंकर , मुकेश, प्रभु नरायन, राम चन्दर, काशी नाथ, रमेश. राम राज, संतोष ,अन्कित, पंकज ,दीपू, रिजवान, अशोक, सुरेश, नीरज, प्रदीप, सुनिल, गौतम अन्य लोग शामिल रहे ।