खास खबर

एपेक्स आयुर्वेद इंस्टिट्यूट द्वारा कोरोना पर प्रदेश की पहली नेशनल आयुर्वेद वेबिनार

0 कोरोना के उपचार एवं बचाव में आयुर्वेद की अहम भूमिका – डॉ. एस के सिंह

डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।

एपेक्स इंस्टिट्यूट ऑफ़ आयुर्वेदिक मेडिसिन एंड हॉस्पिटल एवं आरोग्य भारती के संयुक्त तत्वाधान में “रोल ऑफ़ आयुर्वेद टू फाइट अगेंस्ट कोरोना वायरस” विषय पर ओर्गनाइज़िंग सेक्रेटरी प्रो डॉ सुनील मिस्त्री के नेतृत्व में प्रदेश का प्रथम राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया गया। एपेक्स के चेयरमैन डॉ एसके सिंह ने वेबिनार की अध्यक्षता करते हुए स्पष्ट किया कि वैश्विक महामारी कोरोना एक लम्बी चलने वाली बिमारी है और इसके उपचार एवं बचाव में आयुर्वेद की एक अहम भूमिका है। वक्ता डॉ. अवनीश पाण्डेय सचिव, आरोग्य भारती काशी प्रांत द्वारा संचालित इस वेबिनार में प्रो. जीएस तोमर, सदस्य टेक्निकल वर्किंग ग्रुप, आयुष एवं आईएमएस बीएचयू, आयुर्वेद संकाय के प्रो. राजेंद्र प्रसाद, फैकल्टी काय चिकित्सा एवं वैद्य सुशील दुबे फैकल्टी क्रिया शरीर, डॉ. जीपी अवस्थी, विभाग प्रमुख, आरोग्य भारती, विन्ध्याचल ने बतौर वक्ता भाग लिया।

अपने संभाषणों में वक्ताओं द्वारा स्पष्ट किया गया कि कोरोना वैश्विक महामारी को फैलने से बचाने हेतु अपनी इम्युनिटी शक्ति को बढ़ाना होगा जो आयुर्वेद विधा में वर्णित जड़ी बूटियों, प्राकृतिक रसायनों एवं योग द्वारा ही सम्भव है. वर्तमान में कोरोना संक्रमण के लक्षण श्वसन तंत्र के अतिरिक्त ह्रदय, अमाशय,चर्म रोगों अदि के रूप में भी प्रदर्शित हुए हैं। अतः संयमित दिनचर्या, सात्विक भोजन, एवं अनलोम-विलोम आदि योगासन के द्वारा हम अपनी इम्युनिटी को बढाते हुए संक्रमण के प्रभाव को सामाजिक एवं मेडिकल स्तर पर नियंत्रित कर सकते हैं। प्रो. यशवंत चौहान प्रधानाचार्य एपैक्स इंस्टिट्यूट ऑफ़ आयुर्वेदिक मेडिसिन एवं डॉ. इन्द्रनील बासु अध्यक्ष, आरोग्य भारती काशी प्रान्त सहित देश भर के विभिन्न आयुर्वेदाचार्यों, छात्रों एवं आरोग्य भारती(काशी प्रान्त) के सदस्यों ने भाग लिया. प्रो. सुनील मिस्त्री ने समस्त वक्ताओं का धन्यवाद देते हुए सरकार एवं आयुष मंत्रालय द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुशरण करते हुए आयुर्वेद द्वारा कोरोना संक्रमण की इस लड़ाई में अपना सहयोग देने की अपील की।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!