मिर्जापुर लाक डाउन

पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह ने शहर क्षेत्र में पर्याप्त पुलिस बल के साथ किया पैदल मार्च

० लॉक डाउन व सोशल डिस्टेसिंग का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने तथा जागरुकता व सुरक्षा हेतु समस्त थाना क्षेत्रों मे भी किया गया रुट मार्च

डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।

सोमवार को लॉक डाउन व सोशल डिस्टेसिंग का गाइड लाईन के अनुसार अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने व सुरक्षा एवं संक्रमण से बचाव की जागरुकता हेतु पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक नगर, सिटी मजिस्ट्रेट, क्षेत्राधिकारी नगर, व पर्याप्त पुलिस बल के साथ शहर क्षेत्र में पैदल मार्च का आरम्भ पुलिस कार्यालय से कर मण्डलीय अस्पताल, संकटमोचन, वासलीगंज, गिरधर चौराहा, बीएलजे रोड, गुरहट्टी, मुकेरी बाजार, पानदरीबा, दक्षिण फाटक, टेढ़ी नीम, होते हुए नारघाट, इमामबाड़ा से पुरे शहर क्षेत्र में किया गया, इसी क्रम में जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों मे संबंधित अपर पुलिस अधीक्षक नगर,अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन एवं समस्त क्षेत्राधिकारी व प्रभारी निरीक्षक/ थानाध्यक्ष के साथ पुलिस बल द्वारा मो0 सा0, चार पहिया वाहनों व पीआरवी से रुट मार्च/ पैदल मार्च किया गया, जिसमें थाना चुनार क्षेत्र में अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन के नेतृत्व मे थाना प्रभारी चुनार के साथ, थाना जमालपुर क्षेत्र में क्षेत्राधिकारी चुनार व थानाध्यक्ष जमालपुर के नेतृत्व में, थाना चील्ह क्षेत्र में क्षेत्राधिकारी सदर व प्रभारी निरीक्षक चील्ह के नेतृत्व में, थाना मड़िहान क्षेत्र में क्षेत्राधिकारी आपरेशन व प्रभारी निरीक्षक मड़िहान के नेतृत्व में, थाना को0 कटरा मे थाना प्रभारी को0 कटरा के नेतृत्व में, थाना अहरौरा क्षेत्र में थानाध्यक्ष अहरौरा के नेतृत्व में,थाना हलिया क्षेत्र में प्रभारी निरीक्षक हलिया के नेतृत्व में, थाना जिगना क्षेत्र में प्रभारी निरीक्षक जिगना के नेतृत्व में, थाना विन्ध्याचल क्षेत्र में थाना प्रभारी विन्ध्यांचल के नेतृत्व में, थाना लालगंज क्षेत्र में प्रभारी निरीक्षक लालगंज के नेतृत्व में,थाना को0देहात क्षेत्र में प्रभारी निरीक्षक को0 देहात के नेतृत्व में,थाना कछवां क्षेत्र में प्रभारी निरीक्षक कछवां के नेतृत्व में, थाना पड़री क्षेत्र में प्रभारी निरीक्षक पड़री के नेतृत्व में, थाना अदलहाट क्षेत्र में प्रभारी निरीक्षक अदलहाट के नेतृत्व में, पुलिस बल द्वारा रुट मार्च किया गया।
इस दौरान लोगो से अपने घरों में रहने व सोशल डिस्टेसिंग का कड़ाई से पालन करने की अपील की गयी। किसी प्रकार की सहायता के लिए विभिन्न हेल्पलाईन नंबरों 108,102,112 पर संपर्क करने हेतु बताया गया, सावधानी व सुरक्षा ही एकमात्र बचाव है,घर में रहे, अपनों को और अपने परिवार को सुरक्षित रखे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!