विमलेश अग्रहरि
डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
सक्षम फाउंडेशन के तत्वावधान में मंगलवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पड़री के कैंपस में लगभग 300 आशा बहनो और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को फल, ग्लब्स, सैनिटाइजर, मास्क आदि आवश्यक वस्तुओं का वितरण किया गया।
प्रखण्ड समुदाय प्रक्रिया प्रबंधक सूर्यकांत गुप्ता व प्रभारी चिकित्साधिकारी वी के पंकज के नेतृत्व में समस्त आशाओ व संगिनी को सक्षम फाउंडेशन के बैनर तले फल, लंच पैकेट, मास्क, ग्लब्स, सेनिटाइजर आदि का वितरण कर आशाओ व संगिनियों का जहा उत्शाहवर्धन किया गया, वही कोरोना जैसे महामारी के समय इन आशाओ द्वारा गाँवो में जाकर कार्यो को करना एवं अपने दायित्वों को निभाना बहुत बड़ी बात है। साथ ही जिन गावो में बाहर से आये हुए लोग है, प्राथमिक तौर पर इनकी सूचना स्वास्थ्य विभाग में देना व उनकी मॉनिटरिंग करने के लिए आशाऐ महत्वपूर्ण कड़ी है। इस दौरान सोसल डिस्टेंसिंग का बखूबी से पालन किया गया।
सक्षम फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रवी कुमार ने कहा कि कोविड-19 कोरोना वायरस संक्रमण काल में हमारी संस्था जरूरतमंद एवं कोरोना यह गांव के सहयोग के लिए तत्पर है। मुंह में उपस्थित लोगों से अपील किया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए मांस का प्रयोग करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अवश्य किया जाए। इस अवसर पर सक्षम फाउंडेशन के पदाधिकारियों के प्रति पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी वीके पंकज ने आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से संस्था के उपाध्यक्ष गोविंद गुप्ता, सचिव रामकृष्ण केसरवानी, कोषाध्यक्ष श्याम जी गुप्ता, सदस्य लक्ष्मीनारायण, संजय गुप्ता, अभिषेक कुमार सोनी आदि मौजूद रहे।