ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर।
पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी के कुशल निर्देशन में महिला परिवार परामर्श केन्द्र द्वारा चलाये जाने वाले प्रोजेक्ट मिलन में रविवार को जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों के 12 बिछड़े दम्पत्तियों को मिलाया गया।
बता दे कि ये विवाहित दम्पत्ति विभिन्न कारणों से अलग-अलग रह रहे थे, जिनको परिवार परामर्श केन्द्र में हुयी काउन्सिलिंग के माध्यम से एक साथ रहने हेतु राजी कर लिया गयाा। दीलीप कुमार गुप्ता पुत्र लल्लन जी गुप्ता निवासी मकहना थाना कोतवाली देहात को रंजना गुप्ता पुत्री लक्ष्मीनारायण निवासी जिगनौड़ी थाना कोतवाली देहात, नगीना पुत्री रामलाल निवासी भगदना थाना पड़री व जगदीश पुत्र शिवरतन निवासी लेदु थाना कोतवाली देहात , निशा देवी पुत्री मोहन निवासी जौसरा थाना कोतवाली देहात व विनोद कुमार पुत्र टिम्मल प्रसाद निवासी पिपरवा थाना पड़री, सूरज गोयल पुत्र ओमप्रकाश गोयल निवासी अनगढ़ कोतवाली कटरा व हेमा देवी पुत्री संजय कुमार निवासी तहसील बाजार थाना सहसों जनपद इलाहाबाद, सीमा पुत्री अमरनाथ निवासी महामलपुर थाना कछवां व भगवान दास पुत्र राधेश्याम निवासी दिलावरपुर थाना कपसेठी जनपद वाराणसी, कविता उर्फ कंचन पुत्री स्व0 पन्ना लाल निवासी पिपराडाड़ कोतवाली देहात व छोटू पुत्र रामपति निवासी विजयपुर थाना विन्ध्याचल मीरजापुर, जीना मौर्या पुत्र शिवप्रसाद निवासी मनौआ थाना चील्ह मिर्जापुर व आशीष मौर्या पुत्र स्व0 रामअवतार कुशवाहा निवासी साऊथ मलाका जनपद इलाहाबाद, सविता पत्नी जितेन्द्र कुमार निवासी रामरसही थाना अहरौरा व जितेन्द्र कुमार पुत्र मिठाई लाल निवासी मगरहाँ थाना चुनार, चन्दन पुत्र रामसागर निवासी मंगलपुर थाना अदलाहट व गीता देवी पुत्री सदानन्द निवासी जगरनाथपुर थाना चुनार, सुमन पुत्री जयकुमार निवासी दीक्षितपुर थाना चुनार व दीपु पुत्र संचनरम निवासी परसबधा थाना अदलाहट , -नाफिसा अर्शी पुत्री सरोज अहमद निवासी ताड़ थाना कोतवाली देहात व सरोज अहमद पुत्र वशीर अहमद निवासी गोवर्धनपुर थाना कछवा और
अमित कुमार पुत्र नान्हकू निवासी सारीपुर थाना कोतवाली शहर व पार्वती पुत्री रामजी निवासी हरिहरपुर थाना कोतवाली देहात को मिलाया गया।
पुलिस लाईन मीरजापुर में बनाये गये परिवार परामर्श केन्द्र/कार्यालय प्रोजेक्ट मिलन में होने वाली उक्त समस्त कार्यवाही के दौरान महिला परिवार परामर्श केन्द्र के प्रभारी अशोक कुमार सिंह, महिला आरक्षी शशिबाला यादव, महिला आरक्षी बेबीनाज, महिला आरक्षी आसमां, कृष्ण कुमार श्रीवास्तव सदस्य महिला परिवार परामर्श केन्द्र, श्रीमती पार्वती पाण्डेय सदस्य महिला परिवार परामर्श केन्द्र, डा0कृष्णा सिंह सदस्य महिला परिवार परामर्श केन्द्र, आबिद अली सदस्य महिला परिवार परामर्श केन्द्र, जावेद अली सदस्य महिला परिवार परामर्श केन्द्र उपस्थित रहे।